Hyundai Exter में आया ये बोल्ड फीचर, कंपनी का दावा- पलटकर जरूर देखेंगे आप
Hyundai Exter 2023: कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी और एक फोटो शेयर किया है. कंपनी ने बताया कि Hyundai Exter के डिजाइन को और ज्यादा बोल्ड लुक देने के लिए इस कार में एक और दमदार फीचर जोड़ा गया है.
Hyundai Exter 2023: Hyundai India बहुत जल्द अपनी एंट्री-लेवल SUV Hyundai Exter को लॉन्च करने वाली है. Hyundai Exter की लॉन्च डेट का ऐलान हो चुका है और ये कार 10 जुलाई को भारतीय बाजार में कदम रखेगी लेकिन अभी जो लेटेस्ट अपडेट है वो ये कि इस कार में ग्राहकों को एक ऐसा फीचर भी मिलेगा, जो इस कार को और भी ज्यादा बोल्ड बना देगा. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी और एक फोटो शेयर किया है. कंपनी ने बताया कि Hyundai Exter के डिजाइन को और ज्यादा बोल्ड लुक देने के लिए इस कार में एक और दमदार फीचर जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये ऐसा फीचर है, जिसकी वजह से इस कार को पलटकर लोग जरूर देखेंगे.
रियर साइड में ये जोड़ा ये बोल्ड फीचर
कंपनी ने Hyundai Exter के लिए एक ट्वीट किया. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि इस कार के डिजाइन को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए कंपनी ने कार के रियर साइड में भी एक दमदार फीचर जोड़ा है. कंपनी ने कार में रियर साइड में स्किड प्लेट (Skid Plate) दी है, जिसे देखने के लिए आप जरूर इस कार को पलटकर देखेंगे.
ये भी पढ़ें: MG Gloster का नया BLACKSTORM वेरिएंट लॉन्च, कीमत- ₹40.30 लाख; डिजाइन देख आप भी कहेंगे क्या लग रही है...
10 जुलाई को होगी लॉन्च
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
कंपनी ने अभी तक इस कार की लॉन्चिंग डेट से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन कार कब लॉन्च होगी, इसकी जानकारी मिल गई है. 10 जुलाई को Hyundai Exter को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि ये कार देश की पहली सब 4-मीटर SUV है, जो 6 एयरबैग्स के साथ आती है. इस कार में ड्राइवर, पैसेंजर, कर्टेन और साइज के लिए एयरबैग्स दिए गए हैं. कंपनी इस कार को 5 ट्रिम्स में लॉन्च करने वाली है और पांचों ट्रिम्स में ये फीचर दिया जाएगा.
The attractive design philosophy of the #HyundaiEXTER continues at the rear too. This SUV's bold looks along with a prominent rear skid plate will surely make heads turn.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) May 30, 2023
Think outside. Think EXTER.
Know more: https://t.co/JgP6L0NrZQ#HyundaiIndia #Thinkoutside #ILoveHyundai pic.twitter.com/n8hFj1tc66
Hyundai Exter में मिलेगी इलेक्ट्रिक सनरूफ
Hyundai Exter में 2 दमदार फीचर्स और मिलने वाले हैं. एक तो इसमें छोटे साइज की इलेक्ट्रिक सनरूफ दी जाएगी, जो कि वॉयस कमांड पर चलेगी. इसके अलावा Hyundai Exter में डुअल कैमरा डैशकैम भी दिया जा रहा है, जो सेल्फी लेने में काम आएगा.
ये डैशकैम फ्रंट और रियर दोनों के लिए काम करेगा. डैशकैम में 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है और स्मार्टफोन बेस्ड कनेक्टिविटी के साथ काम करेगा. डैशकैम में मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने एंट्री लेवल SUV सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ को पेश किया है. डैशकैम के जरिए आप फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से फोटो खींच सकते हैं.
Hyundai Exter में मिलेंगे ये भी फीचर्स
- ESC (Electronic Stability Control)
- VSM (Vehicle Stability Management)
- HAC (Hill Assist Control)
- 3-Point Seat Belt and seatbelt reminder
- Keyless Entry
- ABS with EBD
- Rear Parking Sensors
- ESS & Burglar Alarm
- Headlamp Escort function
- Auto Headlamps
- ISOFIX
- Rear Defogger & Rear Parking Camera
- Dashcam with dual camera
- TPMS (Highline) & Burglar Alarm
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:33 PM IST