Helmet नहीं पहना तो कटेगा चालान! हेलमेट में बसी गंदगी और पसीने को साफ करने में ये टिप्स आएंगी बड़े काम
How To Clean Your Helmet: हर राइड के लिए अलग-अलग हेलमेट तो खरीदे नहीं जा सकते तो इसके लिए आप अपने हेलमेट को घर पर ही साफ कर सकते हैं. ये बहुत आसान काम है और इसे घर पर ही किया जा सकता है.
हेलमेट को कैसे रखें साफ
हेलमेट को कैसे रखें साफ
How To Clean Your Helmet: सड़क पर कार चलाना हो या बाइक...नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. बाइक चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना तो जरूरी ही है लेकिन साथ में हेलमेट पहनना सबसे ज्यादा जरूरी है. ये सिर्फ ना तो चालान कटने से बचाता है बल्कि आपकी सुरक्षा में सबसे ज्यादा काम आता है. कई सड़क दुर्घटनाओं में देखा गया है कि बाइक चला रहे शख्स ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके चलते सर पर गहरी चोट लगने की संभावना रहती है. लेकिन गर्मियों के मौसम में हेलमेट पहनना एक मुश्किल काम है, क्योंकि एक तो बार-बार पसीना आने से हेलमेट गंदा हो जाता है और दूसरा धूल और गंदगी की वजह से भी एक ही हेलमेट को बार-बार पहनना अजीब लगता है. लेकिन हर राइड के लिए अलग-अलग हेलमेट तो खरीदे नहीं जा सकते तो इसके लिए आप अपने हेलमेट को घर पर ही साफ कर सकते हैं. ये बहुत आसान काम है और इसे घर पर ही किया जा सकता है.
कितनी बार करनी चाहिए हेलमेट की सफाई
बाइक पर पहने जाने वाला हेलमेट हर दिन ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में नियमित तौर पर इसे साफ करना भी उतना ही जरूरी है. महीने में कम से कम 1 या दो बार हेलमेट को जरूर साफ करना चाहिए. इसके अलावा दुर्गंध दूर करने वाल स्प्रे का भी इस्तेमाल करके आप इस हेलमेट की बदबू को खत्म कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पहला, तीसरा या रिवर्स..? कौन से गियर में कार पार्क करना सबसे परफेक्ट है, नहीं जानते तो पढ़िए क्या है सही तरीका
पसीने से कैसे करें बचाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गर्मियों में बाइक राइड करते समय हेलमेट में कई बार पसीना आता रहता है. इससे बचने के लिए हेलमेट लगाने से पहले अपने सिर पर एक रुमाल बांध लें. कुछ हेलमेट रिमूवल किए जा सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास इस तरह का हेलमेट है तो उसे खोलकर धुल सकते हैं.
इस तरह साफ कर सकते हैं अपना हेलमेट
हेलमेट को साफ करना अपनी आदत में डाल लें. इसे जरूर साफ करना चाहिए क्योंकि ये हर दिन इस्तेमाल होने वाली बात है. जब भी आप लंबी दूरी तय करके आते हैं तब ये गंदा दिखने लगता है. इसलिए इसे तुरंत साफ कर लें. हेलमेट को अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ करना जरूरी है.
इसके लिए गुनगुने पानी में हल्के साबुन के साथ इसे अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ करें. इसके लिए हल्का कपड़ा या स्पॉन्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन किसी भी तरह का केमिकल इस्तेमाल ना करें. केमिकल आपके हेलमेट को नुकसान पहुंचा सकता है. वाइजर को भी साफ करना जरूरी है. वाइजर को आप हल्के हाथ गर्म पानी या हाथ से साफ कर सकते हैं.
कैसे करें पैड की डीप क्लीनिंग
अगर आपके हेलमेट में पैड को हटाया जा सकता है तो इसे आप रिमूव करके आसानी से साफ कर सकते हैं. लेकिन अगर पैड या इनर लाइनिंग को हटाया नहीं जा सकता तो पूरे हेलमेट को बेबी शैम्पू से बने झाग की एक बड़ी बाल्टी में डूबो दें. हेलमेट को कम से कम 15-20 मिनट के लिए भिगो दें. इसके बाद हेलमेट को साफ कर दें और पानी से दोबारा धो लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:25 PM IST