HONDA JAZZ के BS VI वेरिएंट के लॉन्च की तैयारी पूरी!, रिलीज हुआ टीजर
HONDA JAZZ BS VI: कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर होंडा जैज़ को लेकर टीजर भी जारी किया है. बता दें, देश में बीते 1 अप्रैल से सिर्फ बीएस 6 (BS VI) स्टैंडर्ड गाड़ियों की ही बिक्री हो रही है.
HONDA JAZZ BS VI: होंडा की कार JAZZ के BS VI वेरिएंट को खरीदने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. होंडा कार इंडिया (Honda Car India) जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. होंडा कार ने इसके जल्द लॉन्च होने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर होंडा जैज़ को लेकर टीजर भी जारी किया है. बता दें, देश में बीते 1 अप्रैल से सिर्फ बीएस 6 (BS VI) स्टैंडर्ड गाड़ियों की ही बिक्री हो रही है.
होंडा की इस कार में बीएस 4 के मुकाबले इंटीरियर लुक में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कंपनी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि कार के स्पेशिफिकेशंस और फीचर्स में बदलाव देखने को मिलेंगे. कार के कॉस्मेटिक्स में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
हालांकि कंपनी ने होंडा जैज़ के लॉन्चिंग की ऑफिशियल डेट अभी अनाउंस नहीं की है. चूकि देशभर में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन है तो इसकी लॉन्चिंग के लिए कंपनी की कोशिश है कि जितनी जल्दी हो सके, इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जाए.
जैज़ में इंजिन
नई जैज़ बीएस 6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन पेट्रोल मॉडल में पेश हो सकती है. इस कार में 1.2 लीटर इंजिन होगा, जो 90bhp का पावर और 110Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसी तरह बीएस 6 डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर इंजिन होगा. यह इंजिन 100bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है. खबरों के मुताबिक, दोनों इंजिन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मौजूद होगा. पेट्रोल इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध हो सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
नई जैज़ में सेफ्टी के लिए दो एयरबैग फ्रंट सीट पर लगे होंगे. इसकी कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशिल जानकारी नहीं है, लेकिन यब बीएस 4 के मुकाबले थोड़ी महंगी कीमत पर मिल सकती है. बीएस 4 वेरिएंट की कीमत 7.45 लाख से 9.4 लाख के आस-पास थी.