होंडा कार्स लाएगी 2020 Honda City बेस्ड हैचबैक कार! पेटेंट कराई ड्रॉइंग हुई लीक
2020 Honda City Based Hatchback: होंडा सिटी आधारित हैचबैक सबसे पहले चीन में पेश की जा सकती है. इसमें कहा गया है कि कार में 122PS 1.0-litre VTEC turbo पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल मोटर लगा हो सकता है.
2020 Honda City Based Hatchback: जापानी कार कंपनी होंडा कार्स आने वाले समय में होंडा सिटी बेस्ड एक हैचबैक कार ला सकती है. दरअसल, इस कार से जुड़ी पेटेंट की हुई ड्रॉइंग लीक होने की खबर आ रही है. इस ड्रॉइंग को देखने से पता चलता है कि कार का फ्रंट लुक बिल्कुल होंडा सिटी जैसा है. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, होंडा सिटी आधारित हैचबैक सबसे पहले चीन में पेश की जा सकती है. इसमें कहा गया है कि कार में 122PS 1.0-litre VTEC turbo पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल मोटर लगा हो सकता है.
सेडान कार के तौर पर भारत में होंडा सिटी कार को कस्टमर्स का भरपूर सपोर्ट मिला और यह कार काफी पॉपुलर रही. खबरों के मुताबिक, कंपनी अब नई हैचबैक के साथ इस सेगमेंट में जगह बनाने की तैयारी कर रही है. पेटेंट की गई हैचबैक की ड्रॉइंग इंटरनेट पर लीक हुई है. वैसे कंपनी भारत में होंडा सिटी सेडान कार की छठी जेनरेशन को अगले महीने लॉन्च करने वाली है.
नई होंडा सिटी बेस्ड हैचबैक में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स, सिग्नेचर होंडा ग्रिल और होंडा सिटी वाली बोनट डिजाइन हो सकती है. कार की साइड प्रोफाइल की बात करें तो ड्रॉइंग को देखने पर लगता है कि यह काफा यूनिक होगी. अगर रीयर लुक की बात करें तो यह बिल्कुल मर्सिडीज ए-क्लास की जैसी दिखती है. आप इस हैचबैक में सिटी वाली डैशबोर्ड की अपेक्षा कर सकते हैं. इसमें फीचर भी वहीं हो सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी की एक हैचबैक कार जैज की न्यू वेरिएंट अभी भारत समेत कई मार्केट में पेश नहीं होगी. इसकी संभावन है कि होंडा अपने करेंट हैचबैक जैज के उत्तराधिकारी के तौर पर सिटी बेस्ड नई हैचबैक को पेश करेगी. हालांकि यह अभी तुरंत नहीं होने जा रहा है. कंपनी जैज के बीएस 6 मॉडल को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में पेश करेगी.