Honda cars offers: फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए जापानी कार कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda cars India) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक अनोखा ऑफर लेकर आई है. इसमें कस्टमर साल 2022 में कार खरीद सकते हैं और इसकी मासिक किस्त 2023 से चुकाना शुरू कर सकते हैं. यानी कार खरीदने में फाइनेंसिंग की पूरी व्यवस्था की गई है. दरअसल, कंपनी ने प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड (केएमपीएल) के साथ एक करार किया है, जिसके तहत कार फाइनेंस का ऑफर दिया जा रहा है. 

सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप में ऑफर है उपलब्ध

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह ऑफर होंडा सिटी (Honda City offers) और होंडा अमेज (Honda Amaze offers) कार के लिए खासतौर पर पेश किया गया है. इस ऑफर का नाम '2022 में ड्राइव, 2023 में भुगतान करें' है. यह ऑफर सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप और देशभर में KMPL के ब्रांच में उपलब्ध हैं.

31 अक्टूबर, 2022 तक वैलिड

खबर के मुताबिक, होंडा कार्स इंडिया का इरादा उपभोक्ताओं के खरीदारी में आसानी के एक्सपीरियंस को बढ़ाने और उनकी इच्छा को पूरा करना है. यह ऑफर तत्काल प्रभाव से लागू है और होंडा सिटी के सभी वेरिएंट्स के लिए 31 अक्टूबर, 2022 तक वैलिड है. इस ऑफर के तहत करीब-करीब कोई लागत नहीं के साथ कार की ऑन-रोड लागत का 85% तक फाइनेंस हो सकेगा. शुरू में आपको तीन महीने ईएमआई देने की जरूरत नहीं होगी, इसके बाद चौथे महीने से लोन के खत्म होने तक आपको ईएमआई चुकाना है.

त्योहारी सीजन में कस्टमर की बढ़ेगी खुशियां

होंडा कार्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) कुणाल बहल ने कहा कि होंडा कार्स इंडिया हमेशा अपने ग्राहकों को खरीदारी की सर्वोत्तम सुविधा और पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध है. कस्टमर्स के पास अपनी पसंदीदा होंडा सिटी और होंडा अमेज को खरीदने और बनाने का एक अनूठा अवसर होगा. हम अपने ग्राहकों से इस योजना का सर्वोत्तम लाभ उठाने का आग्रह करते हैं. कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के अध्यक्ष शाहरुख टोडीवाला ने कहा कि हमने होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के साथ अपनी साझेदारी को हमेशा संजोया है. हमें उम्मीद है कि होंडा ग्राहकों के लिए हमारी विशेष कार लोन योजना इस त्योहारी सीजन में उनकी खुशी को बढ़ाएगी.