Tata, Maruti के बाद इस कार कंपनी ने भी दिया महंगाई का झटका! बढ़ा दी कीमतें
कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि इससे पहले कई कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स के दाम को बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं. अब अगले साल यानी जनवरी से होंडा की सभी कार महंगी हो जाएंगी.
देश में कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होंडा कार्स (Honda Cars) ने भी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का दाम बढ़ा दिया है. अगले साल यानी जनवरी से भी होंडा कार्स की सभी कार के दाम बढ़ जाएंगे. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि इससे पहले कई कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स के दाम को बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं. अब अगले साल यानी जनवरी से होंडा की सभी कार महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने हर प्रोडक्ट पर 2 फीसदी तक कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.
Honda Cars होंगी महंगी
अगले साल यानी जनवरी से होंडा कार्स के सभी प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे. ये दाम एक जनवरी से लागू हो जाएंगे. कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स पर 2 फीसदी तक प्राइस बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने सभी कार को महंगा करने का ऐलान कर दिया है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में प्रोडक्ट्स
कंपनी घरेलू बाजार में अमेज, सिटी और एलिवेट जैसे मॉडल बेचती है. होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने कहा कि वाहन विनिर्माता कंपनी जनवरी 2025 की शुरुआत से अपने मॉडलों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी.
बहल ने कहा कि कच्चे माल की लागत और लॉजिस्टिक्स में निरंतर वृद्धि के कारण इसका छोटा सा भार नए साल से मूल्य संशोधन के जरिये ग्राहकों पर डाला जाएगा. मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स सहित विभिन्न कार विनिर्माता कंपनियां पहले ही जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं.
Skoda समेत इन कंपनियों ने बढ़ाए दाम
स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने भी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. जनवरी 2025 से स्कोडा की गाड़ियों के दाम 3 फीसदी बढ़ जाएंगे. कंपनी ने यह कदम बढ़ती हुई मैन्युफैक्चरिंग और ऑपरेशनल कॉस्ट को ध्यान में रखते हुए उठाया है.
इसके अलावा टाटा मोटर्स भी 3 फीसदी तक दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है. किआ इंडिया (KIA India) ने भी कीमतों में 2% बढ़ोतरी का ऐलान किया है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने सभी मॉडल्स के दाम में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जनवरी से अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor) जनवरी से अपने वाहनों के अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी.