इन बदलावों के साथ आज लॉन्च होगी Honda Amaze; कीमत से जल्द उठेगा पर्दा, जानें किन गाड़ियों से होगा मुकाबला
हाल ही में मारुति की ओर से पॉपुलर सेडान कार Maruti Dzire का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब Honda की ओर से Amaze को लॉन्च किया जा रहा है.
Honda कार इंडिया आज इंडियन मार्केट में अपनी मोस्ट अवेटेड और पॉपुलर सेडान कार Amaze का फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है. कंपनी काफी दिन से नई कार के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है. इतना ही नहीं, इस कार के आने के बाद से सब कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में जंग छिड़ जाएगी. क्योंकि हाल ही में मारुति की ओर से पॉपुलर सेडान कार Maruti Dzire का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब Honda की ओर से Amaze को लॉन्च किया जा रहा है. कार के मैकेनिकल पार्ट में तो ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है लेकिन इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ये कार का 3rd जनरेशन मॉडल है, जो इंडियन मार्केट में पेश होगा.
Honda Amaze से उठेगा पर्दा
नई अमेज के एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कंपनी की ओर से एक वीडियो टीजर जारी किया गया है, जिसमें पता चल रहा है कि इस कार में LED लाइटिंग, पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए एसी वेंट्स, वायरलैस चार्जर, रियर पार्किंग कैमरा सेंसर समेत कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं.
इसके अलावा कार को सेफ्टी के लिहाज से भी स्ट्रॉन्ग बनाया जा सकता है. कार में 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं. हालांकि मौजूदा समय में कंपनी की ओर से 6 एयरबैग देना आम हो गया है. साथ में सेफ्टी के लिहाज से कार में ADAS फीचर मिलेगा.
Honda Amaze का एक्सटीरियर
बदलाव की बात करें तो कार के फ्रंट में बड़ा ग्रिल देकर इसका लुक बदला गया है. इसके अलावा स्लीक डिजाइन में LED हेडलैम्प और DRLs दिए जा सकते हैं. वहीं बंपर भी रिवाइज्ड किया जा सकता है. कार में नए एलॉय व्हील्स मिल सकते हैं. स्लीक डिजाइन में एलईडी टेललैम्प्स और रियर बंपर में बदलाव देखने को मिल सकता है.
Honda Amaze में पावरट्रेन
कार के इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता. इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ आता है. भारतीय बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Tata Tigor, Hyundai Aura और हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Dzire के साथ होगा.