टू व्हीलर बनाने वाली देश की दिग्गज ऑटो कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नए साल के मौके पर ग्राहकों को बढ़िया गिफ्ट दिया है. कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ACTIVA e और QC1 की बुकिंग शुरू कर दी है. ACTIVA e: की बुकिंग अब बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के चुनिंदा होंडा टू-व्हीलर डीलरशिप पर उपलब्ध है. वहीं, QC1 की बुकिंग दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ के चुनिंदा डीलरशिप पर की जा सकती है. ग्राहक केवल 1,000 रुपए की मामूली राशि का भुगतान करके बुकिंग कर सकते हैं. इस महीने, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में बिल्कुल नए एक्टिवा ई और क्यूसी1 की कीमतों का खुलासा किया जाएगा. दोनों वेरिएंट की डिलिवरी फरवरी 2025 में शुरू होगी. 

Honda Activa e की खास बातें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिल्कुल नया एक्टिवा ई: ब्रांड की प्रतिष्ठित विरासत को कायम रखते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण छलांग है. यह पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा. पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक. इसमें 7.0 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जो होंडा रोडसिंक डुओ® ऐप के माध्यम से वास्तविक समय की कनेक्टिविटी को सक्षम बनाता है, जिससे सवार सूचित और जुड़े रहते हैं. 

अपनी अत्याधुनिक इंटरचेंजेबल बैटरी तकनीक के साथ, ACTIVA e इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में दक्षता और आसानी को फिर से परिभाषित करता है. होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित और संचालित, इसमें होंडा मोबाइल पावर पैक e:, एक स्वैपेबल बैटरी सिस्टम शामिल है. दो 1.5 kWh स्वैपेबल बैटरी के साथ, ACTIVA e एक बार चार्ज करने पर 102 किमी की यात्रा कर सकता है. 

Honda QC1 में क्या है खास?

QC1 अत्याधुनिक नवाचार को एक सहज, प्रवाहपूर्ण शैली के साथ जोड़ता है. यह पांच अलग-अलग रंगों में आता है. इसमें पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू और मैट फ़ॉगी सिल्वर मेटैलिक शामिल है. स्कूटर में 1.5 kWh के फिक्स्ड बैटरी पैक से लैस, QC1 एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर चल सकता है. इसे शून्य से अस्सी प्रतिशत तक चार्ज होने में चार घंटे और तीस मिनट लगते हैं, और पूरी तरह से चार्ज होने में छह घंटे और पचास मिनट लगते हैं. 

1.8 kW* के पीक आउटपुट और 77 Nm* के अधिकतम टॉर्क वाली इन-व्हील इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित, यह 50 किमी/घंटा की शीर्ष गति प्राप्त करता है. QC1 में 5.0-इंच ऑल-इंफो एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. जबकि चार्जिंग डिवाइस के लिए USB टाइप-सी आउटलेट और 26-लीटर का विशाल अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस जैसी अतिरिक्त सुविधाएं इसे दैनिक आवागमन के लिए आदर्श बनाती हैं. इन मॉडलों के साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी दी जाएगी, साथ ही तीन मुफ्त सेवाएं और पहले साल के लिए मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस भी मिलेगा.