Hero ने Xtream पोर्टफोलियो में शामिल की एक और नई बाइक, एक्स-शोरूम कीमत- ₹1.41 लाख, देखें फीचर्स
Hero Xtream 200S 4V Launched in India: कंपनी का कहना है कि इस बाइक में लोगों को स्पोर्टी लुक के साथ-साथ सुप्रीम सेफ्टी का भी फायदा मिलेगा. इस बाइक में ग्राहकों को LED हैडलाइट्स मिलने वाली हैं. ये बाइक आपको को डुअल टोन में मिलेगी.
Hero Xtream 200S 4V Launched in India: देश की दिग्गज मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hero ने अपने Xtream पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए एक और नई बाइक को शामिल किया है. बाइक का नाम है Hero Xtream 200S 4V. हाल ही में कंपनी ने Hero Xtream 160R 4V को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने 200 सीसी सेगमेंट में इस नई बाइक को उतारा है. कंपनी का कहना है कि इस बाइक में लोगों को स्पोर्टी लुक के साथ-साथ सुप्रीम सेफ्टी का भी फायदा मिलेगा. इस बाइक में ग्राहकों को LED हैडलाइट्स मिलने वाली हैं. ये बाइक आपको को डुअल टोन में मिलेगी.
Xtream 200S 4V की कीमत
कंपनी ने अपने रिलीज़ में बताया कि इस 200 सीसी 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6 फीसदी ज्यादा पावर और 5 फीसदी ज्यादा टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्शन और नेविगेशन की भी सर्विस मिलेगी. कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.41 लाख रुपए रखी है.
ये भी पढ़ें: July में ही दस्तक देगा OLA का सबसे सस्ता स्कूटर S1 Air, मात्र ₹999 में कर सकते हैं बुक
Xtream 200S 4V में इंजन
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी ने बताया कि बाइक में 200 सीसी का 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 8000 rpm पर 19.1 पीएस का आउटपुट और 6500 rpm पर 17.35 nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन ना सिर्फ सुपीरियर पावर देता है बल्कि हाई स्पीड पर स्ट्रेस फ्री परफॉर्मेंस भी देता है.
Xtream 200S 4V का स्टाइल और फीचर्स
इस बाइक में कंपनी ने ट्विन LED हैडलाइट्स और LED DRLs दिए हैं. ट्रैफिक में बाइक को दिखाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में LED टेललाइट्स और LED लाइटगाइड्स दिए गए हैं. बाइक में 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. बाइक में सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है, जो ब्रेकिंग और सेफ्टी के लिहाज से बढ़िया फीचर है. कंपनी ने 2 कलर वेरिएंट में इस बाइक को लॉन्च किया है. ये बाइक Moon Yellow, Panther Black Metallic कलर के साथ आती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:44 AM IST