Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा ₹21000 का बेनेफिट; सिंगल चार्ज पर 100 km से ज्यादा की रेंज
Hero Vida V1 Electric Vehicle Festive Offer: कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 21000 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है, जो लिमिटेड पीरियड तक ही सीमित है.
Hero Vida V1 Electric Vehicle Festive Offer: देश में फेस्टिव सीजन का दौर है. फेस्टिव सीजन में ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अलग-अलग ऑफर्स दे रही हैं. ऐसे में हीरो की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Vida भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर ऑफर दे रही है. Vida V1 पर कंपनी 21000 रुपए तक के बेनेफिट्स दे रहे हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 21000 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है, जो लिमिटेड पीरियड तक ही सीमित है. अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 499 रुपए के टोकन मनी से इसकी बुकिंग करा सकते हैं. हालांकि ये अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है.
Vida V1 में क्या है खास?
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 110 किलोमीटर की रेंज देता है. यानी कि सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 110 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये स्कूटर 3.2 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है. इसके अलावा मात्र 65 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
Vida V1 में मिलते हैं ये फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स मिलते हैं. इसके अलावा कार में मिलने वाला खास फीचर क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है. वहीं ज्यादा स्टोरेज के लिए कस्टमाइज सीट्स का भी ऑप्शन मिलता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 राइड मोड्स में मिलता है, इसमें Eco, Ride, Sport और Custom शामिल है.
3 तरह से चार्जिंग का सपोर्ट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 तरह से चार्ज कर सकते हैं. पहला - रिमूवेबल बैटरी, दूसरा- पोर्टेबल चार्जर और तीसरा DC फास्ट चार्जिंग की मदद से इस स्कूटर को चार्ज कर सकते हैं. कनेक्टविटी के लिए कंपनी ने VIDA APP का भी सपोर्ट दिया है.
कीमत की बात करें तो दिल्ली में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में स्कूटर की कीमतें बदल जाती हैं. इस स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:36 PM IST