IPL 2023 में ई-स्कूटर मेकर Vida की एंट्री, इस टीम की बनी मोबिलिटी पार्टनर, हुए ये बदलाव
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के इस सीजन में Vida अब लखनऊ सुपर जायंट्स की मोबिलिटी पार्टनर बन गई है. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी का लोगो पूरे सीजन इस टीम के प्लेयर्स के हेलमेट और कैप्स पर दिखाई देगा.
IPL 2023: हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Vida अब लखनऊ सुपर जायंट्स की आधिकारिक मोबिलिटी पार्टनर बन चुकी है. कंपनी ने सोमवार को इसका ऐलान किया. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के इस सीजन में Vida अब लखनऊ सुपर जायंट्स की मोबिलिटी पार्टनर बन गई है. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी का लोगो पूरे सीजन इस टीम के प्लेयर्स के हेलमेट और कैप्स पर दिखाई देगा. इस पार्टनरशिप के जरिए, ईवी मेकर कंपनी Vida खुद को वाइव्रेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड के तौर पर स्थापित करेगी. इसके अलावा कंपनी ग्रीन और सस्टैनिबिलिटी मोबिलिटी के प्रति जागरुकता भी फैलाएगी.
LSG के साथ मिलाया हाथ
हीरो मोटोकॉर्प के हेड इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट स्वेदश श्रीवास्तव ने कहा कि हम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ पार्टनरशिप करके खुश हैं. इस टीम में इंडियन प्रीमियम लीग के इससे पहले वाले सीजन में सभी को खुश किया था. इसके अलावा Vida अपने कस्टमर्स के साथ ईज़ ऑफ ओनरशिप और यूजरशिप की भी सुविधा दे रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
300 चार्जिंग स्टेशन किए स्थापित
बता दें कि ये कंपनी देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम बनाने पर जोर कर रही है. इससे कस्टमर्स को बैटरी पावर्ड व्हीकल्स के प्रति टांजिशन करने में मदद मिलेगी. कंपनी दावा करती है कि कंपनी ने नई दिल्ली, जयपुर और बेंगलौर की 50 लोकेशन में करीब 300 चार्जिंग स्टेशन को स्थापित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Triumph के शौकीनों के लिए बड़ी खबर! Bajaj Auto के साथ मिलकर इसी साल लॉन्च करेगी नई रेंज
हर चार्जिंग स्टेशन पर DC और AC चार्जिंग सॉकेट दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने My Vida नाम से एक मोबाइल ऐप की भी शुरुआत की थी, जिसके जरिए कस्टमर को एंड-टू-एंड चार्जिंग जरूरतों को लेकर मदद मिलेगी. इससे कस्टमर्स को पास के चार्जिंग स्टेशन पर लोकेट करने में मदद मिलती है. इसके अलावा इस ऐप के जरिए चार्जिं स्लॉट को बुक करने, उपलब्धता देखने और स्टेशन के लिए नेविगेट करने में भी मदद मिलती है.
Vida के बाजार में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा समय में 2 वेरिएंट्स में मिलते हैं. इसमें ग्राहकों को Vida V1 Plus और Vida V1 Pro शामिल हैं. Vida V1 Plus 3 कलर में लॉन्च होता है, इसमें मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड और ग्लॉस ब्लैक शामिल है. जबकि Vida V1 Pro 4 कलर वेरिएंट में मिलता है. इसमें ग्राहकों को मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉस ब्लैक और एडिशनल मैट एब्रैक्स ऑरेन्ज कलर शामिल है. मौजूदा समय में Vida V1 Plus की कीमत 1.45 लाख रुपए है और Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपए है. बता दें कि ये बैंगलोर की एक्स-शोरूम कीमत है.
09:09 AM IST