देश की नंबर-1 Activa को टक्कर देगी हीरो की Destini 125, जानें फीचर्स के बारे में
डेस्टिनी-125 को युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें i3S यानी आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिया गया है जो शानदार माइलेज दिलाएगा.
टू-व्हीलर की दुनिया में होंडा की एक्टिवा ने धूम मचाई हुई है. 2 करोड़ स्कूटरों की बिक्री के साथ एक्टिवा ने देश के नंबर वन टू-व्हीलर का खिताब हासिल किया है. एक्टिवा की इस उपलब्धि से अन्य स्कूटर निर्मातोओं में हलचल मची हुई है. और टू-व्हीलर निर्माता नए-नए मॉडल लॉन्च करके एक्टिवा के वर्चस्व में सेंध लगाने में जुटे हुए हैं. इस कड़ी में कभी होंडा की साझेदार रही हीरो मोटरकार्प हीरो 'डुएट' को एक नए अवतार 'डेस्टिनी-125' के रूप में लॉन्च करने जा रही है.
हीरो डुएट 125 को ही डेस्टिनी-125 नाम दिया गया है. ऑटो एक्सको के दौरान कंपनी ने डुएट 125 को पेश किया था, लेकिन कंपनी अब इसका नाम बदलकर इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च लॉन्च करने जा रही है.
यूथ को ध्यान में रखकर तैयार किया मॉडल
डेस्टिनी-125 को युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें i3S यानी आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिया गया है जो शानदार माइलेज दिलाएगा. i3S टेक्नोलॉजी हीरो की सभी बाइक्स में देखी गई है.
i3S वह तकनीक जिसमें बाइक खुद ही स्टार्ट और बंद हो जाती है. जब बाइक न्यूट्रल गियर में होती है तो इंजन खुद से ही बंद हो जाता है. जब आप क्लच दबाएंगे इंजना दोबारा अपनेआप स्टार्ट हो जाएगा. इसके बाद आप बाइक को किसी भी गियर में चला सकते है. इस तकनीक से तेल बचाने में काफी मदद मिलती है.
डेस्टिनी-125 की खासियत
इसका इंजन 8.7bhp की पावर के साथ 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 125 सीसी का इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी का पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.2 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा. इस स्कूटर में डुअल-टोन सीट लगाई गई हैं और इसमें सिल्वर कलर के ग्रैब रेल लगे हैं. इसमें एक्सटर्नल फ्यूल-फिलर कैप, साइड-स्टैंड वार्निंग, सर्विस इंडीकेटरए एलईडी टेल लाइट और एक पास स्विच दिया गया है.
सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक अब्शॉर्बल लगे हैंण्. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए स्कूटी के पहियों में ड्रम ब्रेक लगे हैं. डेस्टिनी-125 में बूट लैंप और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी है, जो सफर के दौरान आपके मोबाइल फोन को भी चार्ज रखने में मदद करेगा. स्टाइल के तौर पर रियर में बॉडी-कलर्ड व्यू मिरर्स दिया गया है.
इनसे है मुकाबला
हीरो डेस्टिनी 125 का मुकाबला होंडा एक्टिवा, वेस्पा और सुजुकी Burgman 125 आदि स्कूटर के साथ होगा.