Honda Activa H-Smart: नए स्कूटर में 6G, स्मार्ट फाइंड फीचर समेत कई शानदार फीचर्स, तस्वीरों में देखें खूबसूरती
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jan 24, 2023 09:17 AM IST
Honda Activa H-Smart: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने एक्टिवा लवर्स के लिए हाल ही में एक्टिवा के 3 नए वेरिएंट लॉन्च किए. इन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 74,536 (एक्स-शोरूम कीमत) रुपए है. इन स्कूटर में सबसे खास बात ये है कि ये स्कूटर बिना चाबी के चलेंगे. यानी कि कस्टमर को यहां स्मार्ट की (Smart Key) मिलेगी, जिससे स्कूटर लॉक और अनलॉक होगा. कंपनी ने न्यू एक्टिवा में कई शानदार फीचर्स दिए हैं. अगर आप किसी दमदार और स्मार्ट स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Honda के H-Smart Activa पर एक बार नजर मार सकते हैं.
1/6
3 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी Honda Activa H-Smart
कंपनी ने सोमवार को लॉन्च डे के दौरान बताया कि ये स्कूटर 3 ट्रिम्स में उपलब्ध होगा. इसमें स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट होंगे जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 74,536 रुपये, 77,036 रुपये और 80,537 रुपये होगी. कंपनी ने दावा किया है कि इस नए स्कूटर में 5 नए पेटेंटेड टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन भी मिलेंगे, जो किसी दूसरे स्कूटर में नहीं मिलेंगे.
2/6
क्या हैं ये 5 पेटेंट टेक्नोलॉजी
कंपनी ने अपने लॉन्चिंग प्रोग्राम के दौरान बताया कि इन तीनों स्कूटर में कंपनी 5 पेटेंट टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है. ये टेक्नोलॉजी ऐसी हैं, जिसका कंपनी ने पेटेंट करा लिया है और ये दूसरे स्कूटर में कस्टमर को नहीं मिलेंगे. इसमें सिक्योरिटी (Honda Smart Key System), यूजेबिलिटी (Honda Smart Key System), रिलियबिलिटी (ACG Starter Controller), मेंटेन एबिलिटी (Air Cleaner) और ड्राइविलिटी (Fuse Replacement) जैसी टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
TRENDING NOW
3/6
बिना चाबी के चलेगा ये स्कूटर
इस स्कूटर में खास बात ये है कि ये स्कूटर बिना चाबी के चलेगा. इसमें कंपनी ने ग्राहकों को स्मार्ट फाइंडर फीचर भी दिया गया है. इतना ही नहीं, इस स्मार्ट की (Smart Key) के जरिए ग्राहकों को स्कूटर लॉक और अनलॉक करने की भी सुविधा मिल रही है. इस स्मार्ट key से यूजर स्कूटर को खोजने की कोशिश करता तो इस फीचर की मदद से स्कूटर रिस्पॉन्ड करता है.
4/6
6G टेक्नोलॉजी भी मिलेगी
खास बात ये है कि इस स्मार्ट चाबी के इस्तेमाल से स्कूटर का इंजन तब चालू किया जा सकता है जब वाहन चाबी के दो मीटर के दायरे में हो. यह इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच के साथ भी आता है. हालांकि सबसे खास बात ये है कि ये स्कूटर 6जी टेक्नोलॉजी के बाद भी जिस कीमत पर उपलब्ध हो रहा है वो आम लोगों की जेब में एकदम फिट बैठता है.
5/6
6 कलर वेरिएंट्स में मिलेगा स्कूटर
6/6