Hero MotoCorp ने दर्ज कराया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम, 1,845 बाइक्स के साथ किया ये कारनामा
Hero MotoCorp Guinness World Records: हीरो मोटोकॉर्प ने 1845 बाइक्स को इस्तेमाल कर दुनिया का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल लोगो बनाया है.
Hero MotoCorp Guinness World Records: हीरो मोटोकॉर्प ने एक नया कारनामा करके अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया हैं. इसके लिए हीरो ने अपनी 1845 स्पेलंडर प्लस (Splendor+) बाइक को अपने कंपनी के लोगो के रूप में सजाया है. जिससे यह दूनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल लोगो (Largest motorcycle logo) के रूप में अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज कराने में कामयाब रहा.
कंपनी ने ट्विटर पर दी जानकारी
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर जानकारी दी कि उसने 9 अगस्त को एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) बनाया है. कंपनी ने ट्विटर पर लिखा. "क्या हुआ जब 100 प्रतिभाशाली दिमाग एक साथ आएं तो? एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. 90 दिनों की योजना और 300 घंटे का समर्पण."
Hero MotoCorp ने इसके साथ ही इस रिकॉर्ड को बनाने का एक वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया है. जिसमें बताया गया है कि कंपनी ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने आंध्र प्रदेश के चित्तूर के प्लांट में बनाया है.
1845 बाइक्स का हुआ इस्तेमाल
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 1000 फीट X 800 फीट लंबे चौड़े कैनवस पर हीरो का लोगो (Hero Logo) बनाया. इसके लिए कंपनी ने अपनी 18545 बाइक्स का इस्तेमाल किया है. जिसे देखने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल लोगो (Largest motorcycle logo) के रूप में मान्यता दी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें