Hero Karizma XMR की नई कीमत का ऐलान, ₹7000 हुई महंगी; जानिए 1 अक्टूबर से नए रेट
Hero Karizma XMR: कंपनी ने लंबे समय के इंतजार के बाद इस बाइक को दोबारा भारतीय बाजार में उतारा है. डिमांड कम होने के चलते साल 2019 में इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, लेकिन 2023 में इसे नए रूप, नए कलेवर और नए फीचर्स के साथ उतारा गया है.
New Karizma XMR prices
New Karizma XMR prices
Hero Karizma XMR: हीरो मोटो कॉर्प (Hero MotoCorp) ने Karizma XMR की कीमतों में 7000 रुपये का इजाफा किया है. 1 अक्टूबर 2023 से Karizma XMR की नई कीमत 1,79,900 रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) हो जाएगी. हीरो मोटो कॉर्प ने इसे 1,72,900 की शुरुआती कीमत में पिछले महीने लॉन्च किया था. 30 सितंबर 2023 तक कस्टमर पुरानी कीमत पर ही बुकिंग करा सकते हैं. हीरो मोटो कॉर्प ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. कंपनी ने लंबे समय के इंतजार के बाद इस बाइक को दोबारा भारतीय बाजार में उतारा है. डिमांड कम होने के चलते साल 2019 में इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, लेकिन 2023 में इसे नए रूप, नए कलेवर और नए फीचर्स के साथ उतारा गया है.
₹3,000 से करा सकते हैं बुकिंग
हीरो मोटो कॉर्प ने शेयर बाजार को बताया कि कस्टमर 3,000 रुपये में मोटरसाइकिल को कंपनी डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन बुक करा सकते हैं. इसके अलावा 7046210210 पर कॉल के जरिए भी बुकिंग कराई जा सकती है. मौजूदा बुकिंग विंडो 30 सितंबर की मध्य रात्रि तक खुली है. इसके बाद नई बुकिंग की विंडो खुलेगी, जोकि नई कीमत पर की जाएगी.
हीरो मोटोकॉर्प के चीफ बिजनेस ऑफिस (इंडिया बिजनेस यूनिट) रणविजय सिंह का कहना है, नई Karizma XMR को लेकर कस्टमर्स में जबरदस्त उत्साह है. कंपनी को अच्छा रिस्पासं मिला है. नई करिज्मा का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और जल्द ही डिलिवरी शुरू हो जाएगी. हमें भरोसा है कि इस फेस्टिव सीजन कस्टमर को new Karizma XMR की राइडिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.
अपने सेगमेंट में पावरफुल इंजन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बताया कि new Karizma XMR में 210cc लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन है. ये इंजन 7250 rpm पर 20.4 nm का मैक्सिमम टॉर्क और 9250 rpm पर 25.5 पीएस की पावर जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में स्लिप एंड असिस्ट्स क्लच दिया गया है.
सबसे खास बात ये है कि इस बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन फीचर दिया गया है. इसके अलावा एडजस्टेबल विंडशील्ड भी दिया गया है. इसके अलावा बाइक में क्लास-डी LED प्रोजेक्टर हैडलैम्पस दिया गया है. कंपनी ने 3 कलर वेरिएंट्स के साथ इस बाइक को लॉन्च किया है. ये बाइक आपको ब्लैक, रेड और येलो कलर में मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:01 PM IST