Hero Electric ने मारी बाजी! लगातार दूसरे फाइनेंशियल ईयर बेचे 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स
Hero Electric Sales: कंपनी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी और बताया कि वित्त वर्ष के 2022-23 में कंपनी की सेल्स 1 लाख यूनिट्स के पार गई है. ये लगातार दूसरा वित्त वर्ष है, जब कंपनी की सेल्स 1 लाख यूनिट्स के पार गई है.
Hero Electric Sales: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली देश की दिग्गज 2 व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी और बताया कि वित्त वर्ष के 2022-23 में कंपनी की सेल्स 1 लाख यूनिट्स के पार गई है. ये लगातार दूसरा वित्त वर्ष है, जब कंपनी की सेल्स 1 लाख यूनिट्स के पार गई है. हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए के पार कर गई. बीते साल की तुलना में कंपनी के रेवेन्यू में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. उन्होंने आगे कहा कि कार्बन एमिशन को कम करने के लिए हम कंपनी के तौर पर नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगे और कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करेंगे.
रॉयल एनफील्ड ने जारी किए आंकड़ें
रॉयल एनफील्ड ने मार्च के महीने में 72235 मोटरसाइकिल बेची हैं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 67677 बाइक बेची थीं. रॉयल एनफील्ड ने सेल्स के मामले में वित्त वर्ष 2018-19 के अपने पिछले सबसे ज्यादा आंकड़ें की पीछे छोड़ दिया है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कंपनी की सेल्स में 39 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TVS Motors की कैसी रही सेल्स
कंपनी ने सालाना आधार पर अपने वाहनों की बिक्री में तेजी दर्ज की है. बीते साल के मुकाबले इस साल कंपनी की सेल्स में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. मार्च 2023 में कंपनी ने 317152 बाइक बेचीं. पिछले साल समान अवधि में ये आंकड़ा 307954 था. डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही में कंपनी के टू व्हीलर की बिक्री 8.40 लाख रही, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में ये 8.15 लाख यूनिट्स थी.
ये भी पढ़ें: Car Care Tips: Ohh No! पेट्रोल की जगह पड़ गया डीजल, तो सबसे पहले करें ये काम, कार का नहीं होगा नुकसान
Ather ने कितने यूनिट्स बेचे
बंगलौर स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी एथर ने भी सेल्स के मामले में कमाल का काम किया है. इस साल मार्च के महीने में कंपनी ने 11754 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान एथर ने 82146 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री दर्ज की थी. हालांकि चिप की कमी की वजह से कंपनी के प्रोडक्शन पर काफी असर रहा था. कंपनी ने सालाना आधार पर सेल्स की मात्रा में 353 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. देश में कंपनी का नेटवर्क 30 से बढ़कर 116 स्टोर हो गया है.
Suzuki की सेल्स में 49% की तेजी
टू व्हीकर बनाने वाली सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी सेल्स में 49 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने मार्च में 97584 यूनिट्स बेची. इसमें से कंनपी ने घरेलू मार्केट में 73,069 यूनिट्स बेचीं और 24,515 यूनिट्स का निर्यात किया. पिछले साल मार्च के महीने में कंपनी ने 65,495 यूनिट्स बेचे थे. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल सेल्स 9,38,371 रही और इसमें पिछले साल के मुकाबले 24.3 फीसदी की तेजी थी. वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने सेल्स ग्रोथ में डबल डिजिट हासिल किया है.
04:25 PM IST