ऑटो कंपनियों के लिए अच्छी खबर, फ्लेक्स फ्यूल वाले ऑटो पर GST 28% से घटाकर 5% का प्रस्ताव
फ्लेक्स फ्यूल या हाइब्रिड मॉडल पर काम करने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियों को अच्छी खबर है. फ्लेक्स फ्यूल और हाइब्रिड व्हीकल्स पर GST में कमी आ सकती है. सूत्रों से यह जानकारी मिली है.
फ्लेक्स फ्यूल या हाइब्रिड मॉडल पर काम करने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियों को अच्छी खबर है. फ्लेक्स फ्यूल और हाइब्रिड व्हीकल्स पर GST में कमी आ सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लेक्स वाले ऑटो पर GST रेट 28 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी और हाइब्रिड गाड़ियों पर GST 28 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी या 18 फीसदी करने का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव GST की फिटमेंट कमिटी को भेजा गया है. हालांकि पेट्रोल-डीजल व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियों पर जीएसटी कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी की फिटमेंट कमिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5 फीसदी की जीएसटी लगती है, उसी तरह की जीएसटी फ्लेक्स फ्यूल वाली गाड़ियों पर लगाने पर विचार कर रही है. जीएसटी काउंसिल की मीटिंग से पहले प्रस्तावों पर विचार करने के लिए फिटमेंट कमिटी के पास भेजा गया है. हाइब्रिड गाड़ियों पर GST 28 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी या 18 फीसदी करने पर विचार है.
जानकारी के मुताबिक, फिटमेंट कमिटी फ्लेक्स फ्यूल पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसी तरह, हाइब्रिड व्हीकल्स पर भी जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी या 18 किया जाएगा, इस प्रस्ताव को फिटमेंट कमिटी को भेजा गया है. हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाले जीएसटी की तरह हाइब्रिड कारों पर टैक्स लाने की योजना नहीं है. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि अगर फ्लेक्स फ्यूल या इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रमोट करना है, तो टैक्स स्ट्रक्चर को ऐसे रखना होगा कि इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड या पेट्रोल-डीजल व्हीकल्स पर अलग-अलग टैक्स रेट हो.
#ZBizExclusive | #BajajAuto, #TVSMotors के लिए अच्छी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2023
फ्लेक्स फ्यूल वाले ऑटो पर GST 28% से घटाकर 5% का प्रस्ताव : सूत्र
प्रस्ताव GST की फिटमेंट कमिटी को भेजा जा सकता है
देखिए पूरी खबर यहां 👇
📺LIVE - https://t.co/qEMFsla9fb@talktotarun pic.twitter.com/KWNaTlsvMH
01:52 PM IST