5 स्टार रेटिंग वाली कार कंपनी ने लॉन्च कर दिया एक और नया मॉडल; फेस्टिव सीजन में दे रही कई सारे ऑफर्स
Skoda Auto India Festive Offer: कंपनी ने फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए अपनी दमदार और सुरक्षित कार Skoda Slavia और Skoda Kushaq की कीमत को रिवाइज किया है. इसके अलावा भी कंपनी ने कई तरह के फेस्टिव ऑफर को जारी किया है.
Skoda Auto India Festive Offer: देश में अब त्योहारी सीजन आने को है. अगले सोमवार से नवरात्रि शुरू हो जाएंगे और उसके बाद से त्योहारों का आना-जाना लगा रहेगी. इस त्योहारी सीजन कई ऑटो कंपनियां भी अपने मॉडल्स पर अलग-अलग तरह से ऑफर लेकर आएंगी. ऐसे में 5 स्टार रेटिंग वाली कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर्स जारी किए हैं. कंपनी ने फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए अपनी दमदार और सुरक्षित कार Skoda Slavia और Skoda Kushaq की कीमत को रिवाइज किया है. इसके अलावा भी कंपनी ने कई तरह के फेस्टिव ऑफर को जारी किया है. अगर फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस कार को अपनी लिस्ट मे रख सकते हैं.
Skoda Auto दे रही ये फेस्टिव ऑफर
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Skoda Slavia और Skoda Kushaq को 10.89 लाख रुपए की शुरुआती और आकर्षित कीम के साथ लाया गया है. इसके अलावा इन दोनों कार के टॉप वेरिएंट में कुछ खास फीचर्स को भी जोड़ा गया है. बता दें कि इन दोनों कार की कीमत 10.89 लाख रुपए मात्र फेस्टिव सीजन के लिए ही होगी.
- टॉप वेरिएंट में मिलने वाले हैं कई नए फीचर्स
- ड्राइवर और को-ड्राइवर की सीट होगी इलेक्ट्रिक
- इल्यूमिनिटेड फुटवेल एरिया
- Skoda Play Apps के साथ 10 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम
- बूट में सबवूफर स्टाइल दिया गया है
- Kushaq Monte Carlo में इलेक्ट्रिक सीट्स
लॉन्च की Skoda Slavia Matte Edition
ऊपर बताए गए फीचर्स स्कोडा की स्लाविया मैट एडिशन में भी मिल रहे हैं. ये लिमिटेड एडिशन सेडान मैट फिनिश के साथ कार्बन स्टील पेंट के साथ आती है. कार के डोर हैंडल्स और ORVMs को डीप ग्लॉसी ब्लैक के साथ पेश किया गया है. इस कार में 2 पेट्रोल इंजन वेरिएंट मिलते हैं. इसमें 1 लीटर और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:37 PM IST