इस EV कंपनी ने दिया दिवाली गिफ्ट; पेश किया इन दो मॉडल का नया कलर, खरीदने से पहले चेक करें ऑफर
अब ये मॉडल रेड कलर (red color) में भी मिलेगा. इनमें से Gen Next Nanu + हाई स्पीड सेगमेंट में आता है और Gen Next Nanu इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको लो स्पीड सेगमेंट में आता है.
दिवाली के मौके पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक ईवी कंपनी ने नया मॉडल पेश किया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Wardwizard Innovations ने अपने मॉडल के नए कलर पेश किए हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज Gen Next Nanu + और Gen Next Nanu मॉडल्स शामिल हैं. कंपनी ने इन मॉडल्स का नया कलर पेश किया है. अब ये मॉडल रेड कलर (red color) में भी मिलेगा. इनमें से Gen Next Nanu + हाई स्पीड सेगमेंट में आता है और Gen Next Nanu इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको लो स्पीड सेगमेंट में आता है.
Gen Next Nanu + के खास फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V 36.4Ah मिलती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की टॉप स्पीड 55 Kmph है. ये स्कूटर इको मोड में 88 Km की रेंज देता है. इसकी लोड की मैक्सिमम क्षमता 150 किलो है. इसका व्हीलबेस 1350 एमएम है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम है.
इसमें हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक मिलता है. फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलता है. डिजिटल स्पीडोमीटर और 4.3 इंच का फुट कलर TFT स्क्रीन मिलती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 88,000 रुपए है. इसमें जीएसटी शामिल है.
Gen Next Nanu
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V 31Ah Nmc का बैटरी वेरिएंट मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज 100 किमी है. इसमें 140 किलो की मैक्सिमम लोड क्षमता है. व्हीलबेस 1350 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम है. इसमें हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक मिलता है. फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलता है. एलसीडी डिस्प्ले और मोबाइल चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 75000 है.
06:10 PM IST