क्या पेट्रोल छोड़ ईवी पर फोकस कर रहे लोग? FADA की रिपोर्ट में खुलासा, जुलाई में बिके ताबड़तोड़ यूनिट्स
रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स में साल दर साल 55.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये आंकड़ा जुलाई महीने का है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 55.2 प्रतिशत बढ़कर 1,79,038 इकाई रही.
देश में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री बढ़ रही है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स के बारे में जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स में साल दर साल 55.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये आंकड़ा जुलाई महीने का है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 55.2 प्रतिशत बढ़कर 1,79,038 इकाई रही. मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक-दोपहिया वाहनों की बिक्री में 96 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि से कुल बिक्री बढ़ी है. वाहन डीलरों का निकाय फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के बिक्री आंकड़ों के अनुसार बीते साल जुलाई में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1,16,221 इकाई थी.
EV 2W की सेल्स में उछाल
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 95.94 प्रतिशत बढ़कर 1,07,016 इकाई रही. जुलाई 2023 में यह संख्या 54,616 इकाई थी. वहीं इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 18.18 प्रतिशत बढ़कर 63,667 इकाई रही. पिछले साल इसी महीने में यह 58,873 इकाई थी.
इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल की सेल्स
फाडा के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दो गुना से अधिक होकर 816 इकाई रही. बीते वर्ष जुलाई में 364 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की गयी थी. हालांकि, जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री 2.92 प्रतिशत घटकर 7,541 इकाई रही. जुलाई 2023 में यह 7,768 इकाई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि दो पीहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के खंड में बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है. सालाना आधार पर जुलाई में वृद्धि दर क्रमशः 95.94 प्रतिशत और 18.18 प्रतिशत रही. वहीं बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 7.4 प्रतिशत और 57.6 प्रतिशत रही.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की स्वीकार्यता बढ़ रही
इससे यह साफ है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता और उसकी मांग बढ़ रही है. सिंघानिया ने कहा कि यात्री वाहन खंड में सालाना आधार पर 2.92 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई है, लेकिन बाजार हिस्सेदारी 2.4 प्रतिशत बनी हुई है. वाणिज्यिक वाहन खंड में सालाना आधार पर 124.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई. इसकी वर्तमान में (जुलाई में) बाजार हिस्सेदारी 1.02 प्रतिशत है.
06:03 PM IST