Ola, Ather, Bajaj सब पीछे, साल के पहले हफ्ते इस EV कंपनी ने मारी बाजी, कंपनी का नाम जान शायद ही आपको हो यकीन!
ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर काफी ज्यादा था लेकिन उसके बाद कंपनी का मार्केट शेयर गिरता रहा. कंज्यूमर की ओर से सर्विस को लेकर मिली लगातार शिकायतों के बाद ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई और इसका फायदा मार्केट में दूसरी ईवी कंपनियों को मिला.
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर लगातार सरकार और कंपनी दोनों का फोकस है. मार्केट में कई सारी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कैटेगरी में हैं और बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं. देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर क्रांति की शुरुआत कहीं ना कहीं ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने ही की थी और बहुत लंबे समय तक ओला इलेक्ट्रिक ने इस सेगमेंट को लीड किया है. ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर काफी ज्यादा था लेकिन उसके बाद कंपनी का मार्केट शेयर गिरता रहा. कंज्यूमर की ओर से सर्विस को लेकर मिली लगातार शिकायतों के बाद ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई और इसका फायदा मार्केट में दूसरी ईवी कंपनियों को मिला. इस साल के पहले हफ्ते में किस ईवी कंपनी ने कितने यूनिट्स बेच दी, इसका डाटा वाहन पोर्टल पर आ गया है. पोर्टल के मुताबिक, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के सेल्स के मामले में नंबर -1 TVS Motors रही है. इसके बाद बजाज ऑटो, एथर एनर्जी और फिर ओला इलेक्ट्रिक का नाम है.
VAHAN पोर्टल का डाटा
साल 2025 के पहले हफ्ते देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में जबरदस्त शिफ्ट देखने को मिला है. TVS Motors ने इस कैटेगरी में लीड लेते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है. कंपनी ने साल के पहले हफ्ते में ही 6144 यूनिट्स को बेच डाला है. इतनी यूनिट्स बेचने के बाद ये कंपनी सेल्स के मामले में नंबर-1 बन गई है और कंपनी का मार्केट शेयर 30 फीसदी हो गया है.
इसके बाद दूसरे नंबर बजाज ऑटो ने अपना स्थान बनाया है और कंपनी ने 4,659 यूनिट्स को बेचा है. लेकिन एथर एनर्जी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मार्केट में लीड करती कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़ा है और तीसरा स्थान अपने नाम किया है.
Ather ने ओला को पछाड़ा
फैमिली स्कूटर Ahter Rizta की सेल्स अच्छी रही है. एथर एनर्जी की सेल्स की बात करें तो 3,267 यूनिट्स की रही और एथर की डायरेक्टर कंपिटिशन ओला इलेक्ट्रिक की तो कंपनी ने इस अवधि में 3,144 यूनिट्स को बेचा है. साल के पहले हफ्ते सेल्स के मामले में ओला इलेक्ट्रिक चौथे नंबर पर आ गई है.