Eicher Trucks & Buses ने आईटीसी के साथ मिलाया हाथ; इन शहरों में तैनात होंगे 100 Eicher Pro 2055 EV
Eicher Collaboration With ITC: आयशर मोटर्स ने सस्टेनेबल और एनवायरमेंट फ्रेंडली मिड माइल लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स को प्रमोट करने के लिए आईटीसी के साथ हाथ मिलाया है.
Eicher Collaboration With ITC: देश की दिग्गज कमर्शियल व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Eicher Truck & buses ने आईटीसी के साथ हाथ मिलाया है. आयशर मोटर्स ने सस्टेनेबल और एनवायरमेंट फ्रेंडली मिड माइल लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स को प्रमोट करने के लिए आईटीसी के साथ हाथ मिलाया है. भारत में अलग-अलग आईटीसी लोकेशन में लॉजिस्टिक के काम को आसान किया जाएगा. इस समझौते के तहत, ITC वेंडर पार्टनर्स के जरिए 100 यूनिट्स को तैनात करेगी. बता दें कि ये भारत का पहला 5.5 टन इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जो मिड माइल ट्रांसपोर्टेशन के लिए तैयार किया गया है. Eicher Pro 2055 EV को आईटीसी वेयरहाउस से कस्टमर लोकेशन तक ले जाया जाएगा. बता दें कि दिसंबर 2023 में पहले ही डिलिवरी शुरू हो गई थी.
इन शहरों में तैनात होंगे 100 यूनिट्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये 100 व्हीकल्स दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, बंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद में तैनात किए जाएंगे. इस साझेदारी के साथ दोनों ही कंपनियां नेट जीरो कमिटमेंट्स के सपोर्ट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाएंगी.
कंपनी के एमडी औ सीईओ विनोद अग्रवाल ने इस समझौते पर कहा कि हमारा ग्रुप आईटीसी के साथ हाथ मिलाकर काफी खुश है. मॉडर्न लॉजिस्टिक के लिए मॉडर्न सॉल्यूशन्स होना बहुत जरूरी है. Eicher Pro 2055 EV का 100 फीसदी कनेक्टेड इकोसिस्टम मिलता है.
परफॉर्मेंस में कैसा है Eicher Pro 2055 EV?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत का पहला 5.5 टन इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रक बेस्ट इन क्लास फ्यूल एफिशियंसी और प्रॉफिटेबिलिटी को डिलिवरी करने में सक्षम है. इस मिनी ट्रक का डेक12 फीट लंबा है और 2 कंटेनर सॉल्यूशन्स के साथ आता है. ये व्हीकल फास्ट और स्लो दोनों तरह के चार्जिंग सिस्टम ऑफर करता है.
100 इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट्स की इस तैनाती से क्लीनर ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को प्रमोट करने में मदद मिलेगी. इससे कार्बन एमिशन को कम करने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2024 में कंपनी ने कई सारे प्रोडक्ट्स को शोकेस किया. इसमें Eicher Pro 2055 EV भी शामिल है.
06:06 PM IST