आयशर बस एंड ट्रक ने इस प्लांट से रोलआउट इलेक्ट्रिक बस Skyline Pro-E 9m, बताया फ्यूचर प्लान
Eicher Rolls Out Fully Built Bus: कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से फुली फैक्ट्री बिल्ट बस को रोलआउट कर दिया है. कंपनी ने मध्य प्रदेश के बागड़ प्लांट से इस बस को रोलआउट किया है. कंपनी ने आयशर स्काईलाइन प्रो ई 9एम इलेक्ट्रिक बस का मैन्युफैक्चरिंग किया है.
Eicher Rolls Out Fully Built Bus: वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल की बिजनेस यूनिट आयशर ट्रक और बस ने 50,000वीं बस को रोलआउट कर दिया है. कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से फुली फैक्ट्री बिल्ट बस को रोलआउट कर दिया है. कंपनी ने मध्य प्रदेश के बागड़ प्लांट से इस बस को रोलआउट किया है. कंपनी ने आयशर स्काईलाइन प्रो ई 9एम इलेक्ट्रिक बस का मैन्युफैक्चरिंग किया है. नए भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेगमेंट की बढ़ती ग्रोथ को देखते हुए कंपनी ने बागड़ प्लांट से इस बस को पेश किया है.
VECV की बड़ी उपलब्धि
इस मौके पर कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद अग्रवाल ने कहा कि इस माइलस्टोन तक पहुंचने पर हमें काफी गर्व हो रहा है. वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल लगातार सभी सेगमेंट्स में बेस्ट इन क्लास प्रोडक्ट लॉन्च करने पर काम कर रहा है. उन्होंने अपनी टीम को धन्यवाद करते हुए आगे कहा कि भारतीय बस इंडस्ट्री के भविष्य की सूरत बदलने में लगातार काम करते रहेंगे.
प्लांट में तैयार होते हैं ये व्हीकल्स
बता दें कि साल 2013 कंपनी ने इस प्लांट की शुरुआत की थी. ये प्लांट मध्य प्रदेश के बागड़ इलाके में 43 एकड़ में मौजूद है. ये अवॉर्ड विनिंग मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री है, जो बस की रेंज बनाती है. इसमें डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाइट, मीडियम और हैवी ड्यूटी वेरिएंट्स शामिल हैं.
TRENDING NOW
इसके अलावा इस प्लांट में घरेलू और विदेशी मार्केट को भी कैटर किया जाता है. कंपनी के इस प्लांट में एडवांस रोबोटिक पेंट सिस्टम और सर्टिफाइड इंटिग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम भी शामिल है. इसमें आयशर की एफिशियंसी, क्वालिटी को दर्शाता है. कमर्शियव व्हीकल के अलावा ये कंपनी एडवांस अल्टरनेटिव फ्यूल टेक्नोलॉजी जैसे सीएनजी, एलएनजी और हाइड्रोजन सीएनजी पर भी लगातार काम कर रही है.
03:44 PM IST