कार खरीदने के लिए दिसंबर चुनें या जनवरी? जानिए किस महीने में मिलेगा ज्यादा फायदा
Best Time To Buy A Car: कार खरीदने के लिए कोई भी महीना ठीक हो सकता है लेकिन दिसंबर का महीना सबसे ज्यादा डिमांड में होता है और कई लोग दिसंबर के महीने में कार खरीदने पर फोकस करते हैं.
Best Time To Buy A Car: सर्दियों का मौसम आ गया है और कई लोगों के लिए कार खरीदने का भी मौका आ गया है. कुछ लोग साल के अंत में कार खरीदने की प्लानिंग करते हैं. इसके पीछे हालांकि कई सारे कारण हो सकते हैं. लेकिन कार खरीदने का सही समय क्या है, ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. नई कार खरीदना हर किसी के लिए एक सपने जैसा होता है. कई बार सोसाइटी में स्टेटस को ऊपर उठाने के लिए भी कार का इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो कार खरीदने के लिए कोई भी महीना ठीक हो सकता है लेकिन दिसंबर का महीना सबसे ज्यादा डिमांड में होता है और कई लोग दिसंबर के महीने में कार खरीदने पर फोकस करते हैं. इसके पीछे कई बड़े कारण हो सकते हैं.
दिसंबर में मिलता है भारी डिस्काउंट
बता दें कि दिसंबर महीने में कार कंपनियों की ओर से भारी डिस्काउंट दिया जाता है. इस दौरान कई कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां फ्री एक्सेसकरीज़, एक्सटेंडेड वारंटी पर कई तरह से आकर्षित ऑफर्स दे रहे हैं. दिसंबर में सेल्स के टारगेट को पूरा करना होता है, जिसकी वजह से भारी डिस्काउंट मिलता है.
इन्वेंट्री खाली करने पर फोकस
भारी डिस्काउंट के अलावा कंपनियों पर पुराने स्टॉक को भी खाली करने का प्रेशर होता है. कंपनियों का फोकस होता है कि नए साल के आने से पहले पुराने मॉडल्स की ज्यादा से ज्यादा सेल्स हो जाए, इसके लिए भी कंपनियां भारी डिस्काउंट देती हैं और स्टॉक को खत्म करने पर फोकस करती हैं.
मनपसंद कलर और मॉडल खरीदने की च्वाइस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ग्राहकों के पास अपने मनपसंद कलर या मॉडल्स को खरीदने का मौका रहता है. कार कंपनियों को क्योंकि अपना स्टॉक खाली करना होता है, जिसकी वजह से कई बार मनपसंद कलर ऑप्शन खरीदने का मौका आसानी से मिल जाता है.
महंगाई से मिल जाती है छूट
बता दें कि हर साल ज्यादातर कार कंपनियां अपने नए मॉडल्स पर कीमतें बढ़ा देती हैं. नए साल के मौके पर कई बार ऑटो कंपनियां कार के दाम बढ़ा देती हैं, जिस वजह से दिसंबर में कार खरीदना थोड़ा सा सस्ता पड़ जाता है. इसलिए कई लोग दिसंबर में कार खरीदना प्रिफर करते हैं.
फेस्टिवल का भी मिलता है सपोर्ट
दिसंबर में क्रिसमस और नए साल के जश्न का माहौल रहता है, जिसका फायदा ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां भी उठाती हैं. ऐसे में दिसंबर में भी कई बार लोगों को फेस्टिव डिस्काउंट मिल जाते हैं, जो सस्ते दाम में कार खरीदने के लिए अच्छा मौका हो सकते हैं.
04:21 PM IST