खरीदनी है क्रूज़र और बजट है ₹2 लाख से कम, Royal Enfield से लेकर Yezdi तक में मिल रहे हैं ये बेहतरीन ऑप्शन
Cruiser Bike Under ₹2 Lakh: क्रूज़र बाइक का जन्म तो वैसे 1970 में हो गया था लेकिन मौजूदा समय में यूथ के बीच क्रूज़र बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर है. रॉयल एनफील्ड से लेकर येजडी (Royal Enfield- Yezdi) तक कई कंपनियां भारत में ग्राहकों को क्रूज़र बाइक का ऑप्शन दे रही हैं.
2 लाख रुपए से कम कीमत में 5 क्रूज़र बाइक
2 लाख रुपए से कम कीमत में 5 क्रूज़र बाइक
Cruiser Bike Under ₹2 Lakh: बाइक खरीदने का प्लान है और वो भी क्रूज़र तो यहां आपके पास 5 ऐसे दमदार ऑप्शन्स हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपए से भी कम है. क्रूज़र बाइक का जन्म तो वैसे 1970 में हो गया था लेकिन मौजूदा समय में यूथ के बीच क्रूज़र बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर है. रॉयल एनफील्ड से लेकर येजडी (Royal Enfield- Yezdi) तक कई कंपनियां भारत में ग्राहकों को क्रूज़र बाइक का ऑप्शन दे रही हैं. इसमें बजाज एवेंजर, रॉयल एनफील्ड की हंटर और Yezdi की रोडस्टर भी शामिल है. क्रूज़र बाइक इसलिए भी पॉपुलर हैं, क्योंकि इन बाइक की सीट काफी आरामदायक होती है और राइडिंग पोजीशन भी आरामदायक होती है. इस तरह की बाइक लंबी दूरी तय करने के लिए बनाई जाती है.
Yezdi Roadster
ये एक क्रूज़र बाइक है. कंपनी ने बाइक में 334 सीसी का इंजन दिया है. 21.80 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 28.95 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने 8 कलर वेरिएंट में इस गाड़ी को उपलब्ध किया है. कंपनी ने सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है. खास बात ये है कि इस बाइक में ट्विन एग्जॉस्ट दिया गया है. कंपनी ने 12.5 लीटर कैपिसिटी का फ्यूल टैंक है. बाइक में डुअल चैनल ABS और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है. बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है.
Royal Enfield Hunter 350
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. ये रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. इसमें 349 सीसी का इंजन दिया गया है. ये इंजन सिंगल सिलेंडर, एयर और ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. बाइक में 5 मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं. ये इंजन 20.2 Bhp और 27 nM का टॉर्क जनरेट करता है.
ये भी पढ़ें: MG Motor की सेल्स में 30% की बढ़ोतरी, Comet को अनवील करने के बाद कंपनी ने जताई उम्मीद
Bajaj Avenger Cruise 220
इस बाइक की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपए है. बाइक में 220 सीसी का इंजन है, जो कि सिंगल सिलेंडर और ऑयल कूल्ड है. ये बाइक 18.7 bhp और 17.5 nM का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में सिंगल चैनल ABS दिया गया है. बाइक में 280 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है.
Bajaj Avenger 160 Street
ये बजाज एवेंजर 220 का लोअर वर्जन है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत भी कम रखी है. इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपए है. बाइक में 160 सीसी का इंजन दिया गया है. इसमें ऑयल कूल्ड ऑप्शन भी है. सेफ्टी के लिहाज से सिंगल चैनल ABS और फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है. ये बाइक का इंजन 14 bhp और 13.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
ये भी पढ़ें: OLA इलेक्ट्रिक का बड़ा प्लान! इस शहर के लोगों को मिलने वाले हैं 100 हाइपरचार्ज, मुफ्त में चार्ज होंगे ये स्कूटर
Komaki Ranger
ये एक क्रूज़र इलेक्ट्रिक बाइक है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपए है. ये बाइक 4 घंटे में 0-90 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. इसकी रेंज 200-250 किलोमीटर तक है और इसकी टॉप स्पीड 70-80 किलोमीटर की है. कोमाकी रेंजर में 4kwh बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 5.3 Bhp आउटपुट देने में सक्षम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:18 AM IST