कमर्शियल व्हीकल सेल्स का डाटा जारी; जानें अशोक लेलैंड समेत टाटा मोटर्स का हाल
Commercial Vehicle Sales 2024: इसमें अशोक लेलैंड, आयशर मोटर्स, वीएसटी टिलर्स समेत महिंद्रा एंड महिंद्रा भी शामिल है. इसके अलावा देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स भी कमर्शियल व्हीकल बनाती है.
Commercial Vehicle Sales 2024: पैसेंजर व्हीकल, टू व्हीलर के अलावा कमर्शियल व्हीकल कैटेगरी में भी सेल्स के डाटा रडार पर रहता है. देश में कई दिग्गज कंपनियां हैं, जो कमर्शियल व्हीकल बनाती हैं और उन्हें मार्केट में बेचती हैं. इसमें अशोक लेलैंड, आयशर मोटर्स, वीएसटी टिलर्स समेत महिंद्रा एंड महिंद्रा भी शामिल है. इसके अलावा देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स भी कमर्शियल व्हीकल बनाती है. जून महीने खत्म होने के बाद अब कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनियां ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर रही हैं.
Ashok Leyland की कैसी रही चाल?
कंपनी की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी की कुल बिक्री 14,940 यूनिट (14,886 अनुमान) रही. कुल बिक्री 1.8% घटकर 14,940 यूनिट (YoY) यूनिट रही और घरेलू बिक्री 0.7% घटकर 14,261 यूनिट (YoY) रही. जून में एक्सपोर्ट 21% घटकर 679 यूनिट (YoY) रहा. कुल M&HCV बिक्री 4% घटकर 9519 यूनिट (YoY) रही और घरेलू M&HCV बिक्री 2% घटकर 9052 यूनिट (YoY) रही.
Eicher Motors की सेल्स
आयशर मोटर्स की बिक्री की बात करें तो घरेलू बिक्री 9.8% बढ़कर 6893 यूनिट (YoY) रही. VECV बिक्री 7424 यूनिट (7040 का अनुमान) रही और VECV बिक्री 10.6% बढ़कर 7424 यूनिट (YoY) रही. कुल एक्सपोर्ट 68.4% बढ़कर 421 यूनिट (YoY) रही.
M&M का सेल्स डाटा
TRENDING NOW
कंपनी के कुल ट्रैक्टर बिक्री 47,319 यूनिट (42,699 का अनुमान) रही. कुल ट्रैक्टर बिक्री 44,478 से बढ़कर 47,319 यूनिट (YoY) रही और घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 43,364 से बढ़कर 45,888 यूनिट (YoY) रही. जून में ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 1114 से बढ़कर 1431 यूनिट (YoY) रहा.
Tata Motors की कमर्शियल सेल्स
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल सेल्स में 6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था. जून में MH&ICV की घरेलू बिक्री 14,427 से बढ़कर 14640 यूनिट्स हो गई है. हालांकि पैसेंजर व्हीकल की सेल्स देखेंगे तो यहां 1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
SML Isuzu और VST Tillers के आंकड़ें
एसएमएल इसुजु की सेल्स देखें तो जून में कुल बिक्री 37.9% बढ़ी (YoY). कुल बिक्री 37.9% बढ़कर 1764 यूनिट (YoY) रही. पैसेंजर व्हीकल बिक्री 40.3% बढ़कर 1425 यूनिट (YoY) रही. कार्गो व्हीकल बिक्री 28.9% बढ़कर 339 यूनिट (YoY) रही. इसके अलावा VST Tillers की सेल्स देखें तो ट्रैक्टर बिक्री 622 से घटकर 582 यूनिट (YoY) रही और पावर टिलर बिक्री 4016 से घटकर 3128 यूनिट (YoY) रही.
05:01 PM IST