Citroen ने ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च की Aircross; मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, जानें कीमत
कंपनी ने Citroen Aircross एसयूवी को त्योहारों से पहले लॉन्च कर दिया है. नई कार में कंपनी ने पावरफुल इंजन और दूसरे कई फीचर्स को ऐड किया है. कंपनी ने नई कार में कई सारे एडवांस फीचर्स दिए हैं, जिसमें पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स को भी काफी फायदा मिलेगा.
फेस्टिव सीजन से पहले Citroen India ने इंडियन मार्केट में नई कार को पेश कर दिया है. कंपनी ने Citroen Aircross एसयूवी को त्योहारों से पहले लॉन्च कर दिया है. नई कार में कंपनी ने पावरफुल इंजन और दूसरे कई फीचर्स को ऐड किया है. कंपनी का कहना है कि इस नई कार को सिर्फ नई आइडेंटिटी ही नहीं बल्कि एडवांस कंफर्ट, सेफ्टी और कटिंग एज टेक्नोलॉजी भी दी है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने और त्योहार का फायदा उठाने के लिए नई कार को पेश किया है. कंपनी ने नई कार में कई सारे एडवांस फीचर्स दिए हैं, जिसमें पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स को भी काफी फायदा मिलेगा.
Citroen Aircross में कई नए फीचर्स
नए फीचर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी ने सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग्स दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने बच्चों के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट भी दी है. कंपनी ने कार की सेफ्टी पर बड़ा ध्यान दिया है. नई Citroen Aircross में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक एयर कंडिशनिंग जैसे फीचर्स को भी ऐड कर दिया है.
इसके अलावा कंपनी ने इंटीरियर फीचर्स में भी थोड़ा सुधार दिया है. इसमें दरवाजे पर पावर विंडो स्विच, पैसेंजर साइड पर ग्रैब हैंडल, पावर फोल्डिंग ORVMs, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा, इंटीरियर को सॉफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ अपग्रेड किया गया है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है और नीचे आप सभी वेरिएंट्स की कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
Citroen Aircross की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Citroen Aircross में पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो 1.2 लीटर का Gen 3 PURETECH 110 टर्बो और PURETECH 82 नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 110 पीएस की मैक्सिमम पावर और 205 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ग्राहकों को 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बीच किसी को भी चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
Citroen Aircross का इंटीरियर
इस कार में 40 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट्स शामिल है. ये कार 5 और 5+2 सीटिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. तीसरी पंक्ति बंद करने के बाद कार में 511 लीटर का बूट स्पेस मिल जाएगा. इंटीरियर में 10.25 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया है. कार में 40 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं.
05:36 PM IST