Volkswagen Taigun को मिला सेफ कार का तमगा, ग्लोबल एनसीएपी से मिली 5 स्टार रेटिंग, पढ़ें डीटेल
Volkswagen Taigun 5 star safety rating: भारत में Volkswagen Taigun एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.55 लाख रुपये है. बता दें, कंपनी ने इस एसयूवी को पिछले साल ही 10.49 लाख रुपये की शुरुआती इंट्रोडक्टरी प्राइस में पेश किया था.
Volkswagen Taigun 5 star safety rating: फॉक्सवैगन की एसयूवी टाइगुन भी देश की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग कार क्लब में शामिल हो गई है. क्रैश टेस्ट करने वाली इंटरनेशनल एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) ने टाइगुन को क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ट सेफ्टी दोनों में 5 स्टार की रेटिंग दी है. इसी के साथ टाइगुन कंपनी की भारत में पहली कार बन गई है जिसे सेफ कार के मामले में 5 स्टार रेटिंग हासिल हुई है. भारत में Volkswagen Taigun एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.55 लाख रुपये है. बता दें, कंपनी ने इस एसयूवी (Volkswagen Taigun) को पिछले साल ही 10.49 लाख रुपये की शुरुआती इंट्रोडक्टरी प्राइस में पेश किया था.
दो इंजन का है ऑप्शन
1.0 L TSI ENGINE: एसयूवी (Volkswagen Taigun) में एक 999cc 3-सिलिंडर इंजन है. यह इंजन 115PS का पावर देता और 178Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह फ्यूल खपत में इंस्टैंट पावर देता है.
1.5 L TSI EVO Engine: एक टाइगुन 1498cc, 4-सिलिंडर इंजन में है. इसमें इंजन 150PS का पावर देता और 250Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह काफी दमदार परफॉर्मेंस वाला इंजन है.
पांच शानदार कलर में खरीदने का विकल्प
Volkswagen Taigun एसयूवी को पांच शानदार कलर- कुरकुमा येलो, कैंडी व्हाइट, वाइल्ड चेरी रेड, रेफ्लेक्स सिल्वर और कार्बन स्टील ग्रे में पेश किया गया है.
India's safest SUVW. At #Volkswagen, safety has always been our north star. #Taigun achieved 5 stars in GNCAP’s updated crash tests, becoming one of the 1st models ever in India to achieve 5 stars for both adult & child occupant protection.#SafeLikeATaigun #SaferCarsForIndia pic.twitter.com/f3jRncCohj
— Volkswagen India (@volkswagenindia) October 14, 2022
टाइगुन में हैं शानदार फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस एसयूवी (Volkswagen Taigun) में बोल्ड मोड इंटीरियर्स और एक्सटीरियर्स है. बाहरी डिजाइन की बात करें तो इसमें इनफिनिटी टेल लैम्प्स, मनीला अलॉय व्हील्स, फ्रंट में स्पेशल क्रोम विंग, सिग्नेचर फॉक्सवैगन ग्रिल, डुअल टोन एक्सटीयर्स, फंक्शनल रूफ रेल्स मिलते हैं. अगर इंटीरियर्स की बात करें तो इसमें रीयर एसी वेंट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम डुअल टोन इंटीरियर का एक्सपीरियंस होता है.
एसयूवी की साइज
एसयूवी (Volkswagen Taigun 5 start safety rating) की लंबाई 4221mm, चौड़ाई 1760mm, ऊंचाई 1612mm, व्हीलबेस 2651mm और ग्राउंड क्लियरेंस 188mm है. इसी तरह, बूट स्पेस 385 लीटर है, जिसे 1405 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. कार का माइलेज 17.23 किलोमीटर से 19.20 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. कार के चार वेरिएंट हैं.
04:40 PM IST