Volkswagen की ये 5-स्टार रेटिंग वाली कार अब और भी ज्यादा सुरक्षित; कंपनी ने जोड़ा ये खास फीचर
Volkwagen Taigun & Virtus 6 Airbags: जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने कहा कि वह भारत में बिकने वाले अपने टाइगुन और वर्टस मॉडल में एक खास सेफ्टी फीचर को जोड़ दिया है.
Volkwagen Taigun & Virtus 6 Airbags: जर्मनी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी सबसे सुरक्षित कार को अब और भी ज्यादा सुरक्षित बना दिया है. जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने कहा कि वह भारत में बिकने वाले अपने टाइगुन और वर्टस मॉडल में एक खास सेफ्टी फीचर को जोड़ दिया है. कंपनी की ये कार अब और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगी क्योंकि कंपनी ने इन वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग्स का तोहफा दे दिया है. Taigun और Virtus के सभी वेरिएंट्स में लोगों को अब 6 एयरबैग्स का सेफ्टी फीचर मिलेगा.
दोनों कार को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाई ‘इंडिया 2.0’ रणनीति के तहत अपने वाहनों को लगातार उन्नत सुरक्षा मानकों के साथ पेश किया है. उसके टाइगुन एवं वर्टस (Taigun & Virtus) मॉडल को ग्लोबल एनसीएपी से फाइव स्टार सुरक्षा रेटिंग भी मिली हुई है.
1 लाख के पार सेल्स का आंकड़ा
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि इंडिया 2.0 रणनीति के तहत पेश हमारी सभी कारों में अब शुरुआती संस्करणों से ही छह एयरबैग की पेशकश की जाएगी. इस तरह हम अधिक सुरक्षित परिवहन की तरफ अपनी प्रतिबद्धता दर्शा रहे हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
उन्होंने कहा कि कंपनी ने टाइगुन और वर्टस मॉडलों की बिक्री का एक लाख इकाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है. फॉक्सवैगन ने सितंबर, 2021 में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगुन को भारतीय बाजार में पेश किया था जबकि सेडान कार वर्टस को मार्च, 2022 में पेश किया गया था.
टाइगुन के 2 वेरिएंट हाल ही में पेश
Taigun GT लोगो, ब्लैक LED हेडलैम्प्स, रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर, 17 इंच के एलॉय व्हील्स समेत कई सारे फीचर्स को एड किया गया है. इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो डार्क कलर्स लोअर इंटीरियर, ब्लैक लैदरेट सीट्स कवर, रेड एम्बियंट लाइट्स, एल्यूमिनियम पैडल्स, फ्रंट सीट्स में GT बैजिंग, ब्लैक ग्रैब हैंडल, ब्लैक सनवाइजर, होल्डर्स समेत कई फीचर्स दिए हैं.
दोनों वेरिएंट की कीमत
दोनों वेरिएंट की कीमत की बात करें तो Taigun GT Line के मैनुअल ट्रांसमिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम 14.08 लाख रुपए है और ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 15.63 लाख रुपए है. इसके अलावा Taigun GT Plus Sport के मैनुअल ट्रांसमिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.53 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 19.73 लाख रुपए है.
10:27 AM IST