Maruti Brezza Vs Hyundai Venue: कौन-सी SUV एडवांस फीचर्स से है लैस, किसमें कितना है दम- जानिए सबकुछ
अगर आप कन्फूयज्ड हैं कि आपको इन दोनों गाड़ियों में से कौन-सी गाड़ी खरीदनी चाहिए, कौन-सी आपके लिए बेहतर है. यहां जानिए कार से जुड़ी सारी डीटेल्स.
Maruti Brezza Vs Hyundai Venue: सब 4 मीटर SUV सेगमेंट में अपने दो कारों के नाम जरूर सुने होंगे. पहली मारुति सुजुकि ब्रेजा और दूसरी हुंडई वेन्यू. अगर आप कन्फूयज्ड हैं कि आपको इन दोनों गाड़ियों में से कौन-सी गाड़ी खरीदनी चाहिए, कौन-सी आपके लिए बेहतर है. तो आज हम आपको इन कारों की डिजाइन, माइलेज, स्पेसिफिकेशंस और इंजन के बारे में बताते हैं. कंपैरिजन देख आप भी फैसला कर पाएंगे कि आपको ब्रेजा और वेन्यू में से कौन-सी गाड़ी खरीदनी चाहिए.
मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू की कीमत
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 2022 मारुति ब्रेजा कार की कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होकर 13.96 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. वहीं, हुंडई वेन्यू की कीमत 7.53 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 7.53 लाख से 12.72 लाख रुपए के बीच है, जबकि डीजल वेरिएंट्स की कीमत 10 लाख रुपए से 12.52 लाख रुपए के बीच है. ब्रेजा में डीजल इंजन ऑप्शन नहीं मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू का इंजन
ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. वहीं, दूसरी ओर वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/114 एनएम), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (100 पीएस/240 एनएम) में उपलब्ध है. इसमें 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड एमटी का ऑप्शन मिलता है.
मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू का माइलेज
ब्रेजा (एमटी)- 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबकि ब्रेजा (एटी) 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. वहीं, दूसरी ओर हुंडई वेन्यू 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर से 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर कर सकती है. इसे डीजल इंजन होने के कारण माइलेज में लीड करने का मौका मिल जाता है. यानी, अगर इसका डीजल इंजन ऑप्शन लिया जाता है तो माइलेज के मामले में वेन्यू बाजी मार रही है.
मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू के फीचर्स
ब्रेजा में 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, वायरलैस चार्जिंग, हेडअप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही, सुजुकी कनेक्ट के 40 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. वहीं, वेन्यू में ब्रेजा से थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. इसमें 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलते हैं.
04:06 PM IST