360 डिग्री कैमरा, सनरूफ और EV मोड के साथ आ रही है मारुति ग्रैंड विटारा, एडवांस फीचर समेत ये खूबियां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jul 19, 2022 05:02 PM IST
Maruti Grand Vitara 2022: मारुति अपनी मोस्ट अवेटेड और एडवांस फीचर्स से लैस नई मारुति ग्रैंड विटारा 20 जुलाई को लॉन्च करेगी. मारुति की इस नई कार में हाइब्रिड इंजन मिलेगा. हाइब्रिड कार में 2 इंजन का यूज किया जाता है. इसके अलावा इस कार में ईवी मोड भी मिलेगा. ईवी मोज में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए चलेगी. आइए जानते हैं कार से जुड़े एडवांस फीचर्स के बारे में.
1/6
ईवी और ड्राइव मोड
2/6
टायर प्रेशर फीचर
TRENDING NOW
3/6
360 डिग्री कैमरा
मारुति ने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में भी 360 डिग्री कैमरा का फीचर दिया है. नई कार में भी कंपनी 360 डिग्री कैमरा का फीचर ऑफर कर रही है. 360 डिग्री कैमरा की मदद से ड्राइवर को कार चलाने में मदद मिलेगी. इससे न तो ड्राइवर को केवल फसी हुई जगहों पर मदद मिलेगी, बल्कि उसे अपने चारों तरफ का नजारा स्क्रीन पर नजर आएगा.
4/6
पैनारोमिक सनरूफ
5/6
इंजन
नई मारुति ग्रैंड विटारा में 2 इंजन के ऑप्शंस मिलेंगे. पहले ऑप्शन में सुजुकी का 1.5L K15C डुअल-जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ मिलेगा. दूसरा ऑप्शन मजबूत-हाइब्रिड तकनीक वाला टोयोटा का 1.5L 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है.
6/6