इलेक्ट्रिक कार New Citroen E-C3 से उठा पर्दा, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हैं जबरदस्त, जानें रेंज और देखें डिजाइन
Citroen E-C3 unveiled in India: भारत में दस्तक देने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भी ओपन है. कंपनी इस कार की कीमत का ऐलान कुछ ही दिनों में कर देगी.
Citroen E-C3 unveiled in India: फ्रांसिसी ऑटोमोबाइल सिट्रॉएन (Citroen) की भारतीय यूनिट यानी सिट्रॉएन इंडिया ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार सिट्रॉएन ई-सी3 (Citroen E-C3) पर से बुधवार को हैदराबाद में चल रहे ई-मोटर शो (Hyderabad E-Motor Show) में पर्दा उठा दिया. कंपनी (Citroen India) ने ईवी सेगमेंट में भारत में पहले प्रोडक्ट को शोकेस किया है. कंपनी के मुताबिक, कार सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर तक (ARAI-MIDC I) का सफर (Citroen E-C3 car Range) तय कर सकती है. भारत में दस्तक देने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भी ओपन है. कंपनी इस कार की कीमत का ऐलान कुछ ही दिनों में कर देगी.
Citroen E-C3 की बैटरी और मोटर
खबर के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कार सिट्रॉएन ई-सी3 (Citroen E-C3) में 100 प्रतिशत डीसी फास्ट चार्जिंग और 15 एम्पीयर होम चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है. आपको इसमें कस्टमाइजेशन का ऑप्शन भी मिलेगा.कार में लगी बैटरी की क्षमता 29.2 kw है, जो फास्ट चार्जिंग मोड में फुल चार्ज होने में 57 मिनट का समय लेती है. कार में Permanent Magnet Synchronous Motor है. कार में स्टैंडर्ड और ईको ड्राइव मोड ऑप्शन हैं.
कार में है शानदार स्पेस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सिट्रॉएन ई-सी3 इलेक्ट्रिक कार में स्पेस काफी बेहतर है. आपको इसमें (Citroen E-C3) पर्याप्त स्पेस होने का अहसास होगा. कार में रीयर शोल्डर रूम 1378mm है.साथ ही इसमें थिएटर स्टाइल रीयर सीट, 991mm का हाई फ्रंट सीट हेड रूम, 315 लीटर बूट स्पेस है. कार में 2540mm का बड़ा व्हील बेस है.
मिलेगी शानदार वारंटी
अगर आप यह नई इलेक्ट्रिक कार (Citroen E-C3) खरीदेंगे तो कंपनी आपको शानदार वारंटी Citroen E-C3 warranty) ऑफर किया जाएगा. कंपनी कार की बैटरी पर 7 साल या 1,40,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है.कार की वारंटी की बात करें तो तीन साल या 1,25,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:08 PM IST