दिवाली पर घर लाएं इलेक्ट्रिक कार; बचाएं पेट्रोल का पैसा, बजट में हैं ये 7 ऑप्शन, एक बार चार्ज करने पर 421 km की रेंज
अक्टूबर का महीना चल रहा है. महीने के अंत में दिवाली का त्योहार है. ये त्योहार काफी सारे मायनों में काफी अहम है. दिवाली (Diwali) के मौके पर आम लोग खरीदारी बहुत करते हैं. दिवाली, धनतेरस को काफी शुभ माना जाता है और अगर किसी को कुछ बड़ा खरीदना होता है तो इन खास दिनों के लिए इंतजार किया जाता है. दिवाली के मौके पर ऑटो सेक्टर में भी काफी सारी हलचल देखने को मिलती है. ऑटो इंडस्ट्री में इस दौरान बूम देखने को मिलता है और यही वजह है कि ऑटो इंडस्ट्री में कई सारे नए लॉन्च होते हैं. दिवाली के मौके पर लोग बाइक, कार या स्कूटर खरीदने की प्लानिंग करते हैं. मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की काफी डिमांड है. ऐसे में अगर आप दिवाली के मौके पर इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको ऐसे अफोर्डेबल ऑप्शन्स दे रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपए है. दिवाली में पेट्रोल का पैसा बचाने के लिए आप इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं.