7 सीटर कार के लिए नहीं है ज्यादा बजट तो क्या हुआ! कम पैसे में हैं न ये जबरदस्त मॉडल, फैमिली की जरूरत कर देंगी पूरी
7 seater cars: आप मारुति सुजुकी, महिंद्रा, रेनॉ और दूसरी कंपनियों की गाड़ियों का चुनाव कर सकते हैं. मार्केट में 12 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में अच्छे ऑप्शन (7 seater cars under 12 lakh) उपलब्ध हैं.
7 seater cars: कार की दुनिया बहुत बड़ी है.महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती कार आप खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आपका बजट कम है और फैमिली में छह-सात लोग हैं तो सबकी जरूरत को पूरा करने के लिए तब भी आप 7 सीटर कार खरीद सकते हैं. इससे आपके कार खरीदने की चाहत और फैमिली की जरूरत दोनों पूरी हो जाएगी. मार्केट में 12 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में अच्छे ऑप्शन (7 seater cars under 12 lakh) उपलब्ध हैं. आप मारुति सुजुकी, महिंद्रा, रेनॉ और दूसरी कंपनियों की गाड़ियों का चुनाव कर सकते हैं.
Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी की अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) 7 सीटर सेगमेंट में बेहद पॉपुलर गाड़ी है. यह आपकी चाहत और जरूरत दोनों को पूरा करने का पूरा दम रखती है. इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है. इसमें 1462cc, K15C SMART HYBRID, BS VI इंजन मिलता है, जो 75.8 kW @ 6000 RPM का मैक्सिमम पावर देता है और 136.8 Nm @ 4400 RPM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार को आप पेट्रोल और सीएनजी में भी खरीद सकते हैं. पेट्रोल में माइलेज करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. इसमें 4 एयरबैग लगे हैं.
Kia Carens
7 सीटर कार में किआ की कैरेंस (Kia Carens) भी आपकी पसंद बन सकती है. यह कार फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में काफी स्मार्ट है. इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत 9,99,900 रुपये है. गाड़ी में 6 एयरबैग लगे हैं. किया कारेन्स कार (Kia Carens Car) में 3 पावरट्रेन ऑप्शन - स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल मिलते हैं. साथ ही 3 ट्रांसमिशन ऑप्शन- 6MT, 7DCT और 6AT मिलेंगे.कार में 10.25 इंच एचडी टच स्क्रीन नेविगेशन सिस्टम लगा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(Kia Carens)
Mahindra Scorpio-N
महिंद्रा की नई 7 सीटर एसयूवी Mahindra Scorpio-N भी आपको पसंद आएगी. मिडियम बजट में यह गाड़ी कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुई है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11,99,000 रुपये है. इस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन है. एक 2.0l mStallion टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 2.2L mHawk डीजल इंजन है. दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा 4×4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है.
Renault Triber
रेनॉ की एक ऐसी 7 सीटर कार है ट्राइबर (Renault Triber) जो काफी कम बजट में आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने का दमखम रखती है. इसमें काफी स्पेस है जो फैमिली जरूरतों को पूरा करती है. Renault Triber की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5,91,800 रुपये है. कार में 20.32 cm का टच स्क्रीन, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, 4 एयरबैग लगे हैं. सेफ्टी के मामले में ग्लोबल एनसीएपी से इस कार को 4 स्टार रेटिंग दी गई है. कार की ड्राइवर सीट को 6 तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं. हाई ग्राउंड क्लियरेंस है.
Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा की बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) भी 7 सीटर गाड़ी में आपकी पसंद बन सकती है. इसकी शुरुआती पुणे एक्सशोरूम कीमत 9,47,799 रुपये है. इसमें स्पोर्टी हेडलैम्प, पावरफुल Powerful HVAC Micro Hybrid, ईको मोड, इटालियन इंटीरियर्स, टिल्ट स्टीयरिंग, 3-जेनरेशन चेसिस, एबीएस, ईबीडी, सीबीसी और डुअल एयरबैग मौजूद हैं.
(Mahindra Bolero Neo)
यह एक डीजल गाड़ी है.गाड़ी में mHAWK100 1493cm3 BS VI इंजन लगा है, जो 73.5 kw का मैक्सिमम पावर देता है और 260nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. फ्यूल टैंक की क्षमता 50 लीटर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:50 PM IST