कारों में सनरूफ क्यों बनाई जाती हैं क्या कभी सोचा है? 90% लोग नहीं जानते इस फीचर का सही इस्तेमाल
Sunroof Feature in Car: दरअसल, सनरूफ को गाड़ी में सनलाइट देने के लिए दिया जाता है. सनरूफ न केवल कार के लुक को और बेहतर बनाता है बल्कि इससे कार के केबिन को भी एयरी (हवादार) बनाने में काफी मदद करता है.
कार में क्यों होती है Sunroof?
कार में क्यों होती है Sunroof?
Sunroof Feature in Car: आजकल के जमाने में कार लेना अब लग्जरी की बात नहीं रही, ये अब जरूरत हो गई है. लोगों की जरूरतों को देखते हुए कार भी अपना रूप बदल रही है. पहले कार पेट्रोल और डीजल की आती थी, जो पर्यावरण को काफी नुकसान करती थीं. लेकिन बाद में कार हाइब्रिड आने लगीं और अब कंपनियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर ज्यादा फोकस कर रही हैं और फुली इलेक्ट्रिक कार निकाल रही हैं. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बदल रही है, वैसे ही कार का रंग और रूप बदल रहा है. कार को और ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाने के लिए कार मेकर कंपनियों ने सनरूफ (Sunroof) जैसी फीचर्स निकाला. हालांकि सनरूफ फीचर्स के पीछे एक साइंस है और इसे सिर्फ स्टाइल के लिए ही नहीं पेश किया गया था.
क्यों लाया गया सनरूफ फीचर
दरअसल, सनरूफ को गाड़ी में सनलाइट देने के लिए दिया जाता है. सनरूफ न केवल कार के लुक को और बेहतर बनाता है बल्कि इससे कार के केबिन को भी एयरी (हवादार) बनाने में काफी मदद करता है. इसके अलावा सनरूफ को काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक भी देता है. गर्मियों में हवादार का काम करता है और सर्दियों में धूप सेकने के काम आता है.
ये भी पढ़ें: लाल, नीले या पीले नहीं... सफेद रबर से बनने वाले टायर्स का रंग काला ही क्यों होता है? कभी सोचा है इसका लॉजिक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं कार के अंदर नेचुरल एयर कंडिशन जैसा माहौल देने के लिए के लिए सनरूफ का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा कई बार सनरूफ का इस्तेमाल इमरजेंसी जैसी स्थिति में कार से बाहर निकलने में भी किया जाता है.
सनरूफ फीचर के हैं कुछ नुकसान
किसी भी टेक्नोलॉजी के अगर फायदे हैं तो नुकसान भी हैं. सनरूफ के फायदे तो आपने जान लिए, यहां नुकसान के बारे में जानकारी ले सकते हैं. अगर आपने अपनी सनरूफ खोला हुआ है और बारिश का मौसम आ गया है तो आपकी कार में पानी-पानी हो सकता है. इसके अलावा तेज हवा और आंधी की वजह से भी कार गंदी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: एडवेंचर के शौकीनों के लिए Jeep ने उतार 2 नए मॉडल, कीमत के साथ देखें किसमें कितने दमदार फीचर्स?
वहीं बारिश के मौसम में सनरूफ बंद होने पर उस पर तेजी से गिरती बूंदों की आवाज आती है. कार के अंदर बैठे लोगों को अमूमन लोगों को पसंद नहीं आती और क्योंकि ये बहुत तेज होती है तो डिस्टर्बेंश का भी डर रहता है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों में सनरूफ में लीकेज भी देखने को मिलता है. हालांकि ये सनरूफ के मेटरियल के ऊपर भी निर्भर करता है.
इन कारणों से दिया जाता है Sunroof
- नेचुरल लाइट की कमी को पूरा करता है
- कार का तापमान कम रखने में मदद
- केबिन का तापमान काफी कम रहता है
- कार में ऑक्सीजन की कमी नहीं होती
- सफोकेशन को सनरूफ कम देती है
- ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई बनी रहती है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:15 PM IST