कार खरीदारों को महंगाई का झटका! आज से ही महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें, देख लें पूरी लिस्ट
Car Price Hike: नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ही कई कंपनियों ने अपने मॉडल्स के दाम को बढ़ा दिया है. इसमें Kia Motors और Toyota Kirloskar जैसी कार कंपनियों के नाम हैं.
Car Price Hike: कार खरीदार को अप्रैल की पहली तारीख ही बड़ा झटका लगा है. 1 अप्रैल से कई कार कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ही कई कंपनियों ने अपने मॉडल्स के दाम को बढ़ा दिया है. इसमें Kia Motors और Toyota Kirloskar जैसी कार कंपनियों के नाम हैं. 1 अप्रैल से इन कार कंपनियों के मॉडल महंगे हो जाएंगे. कंपनियों ने दाम बढ़ोतरी करने का ऐलान पहले ही कर दिया था लेकिन ये नई कीमतें आज यानी कि 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी. अगर आप कार खरीदने ी प्लानिंग कर रहे हैं तो इस महीने से आपको अपनी जेब पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.
Kia Motors के मॉडल होंगे महंगे
बता दें कि आज (1 अप्रैल) से किआ मोटर्स के मॉडल महंगे होने वाले हैं. भारत में Kia Motors कई मॉडल्स बेचती है. इसमें Kia Seltos, Kia Sonet और Kia Carens शामिल हैं. इन तीनों ही कार पर कंपनी ने कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इस साल पहली बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स पर 3 फीसदी तक की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि यह निर्णय जिंस कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया गया है.
Toyota Kirloskar ने भी बढ़ाए दाम
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
किआ मोटर्स के अलावा टोयोटा किर्लोस्कर ने भी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर दाम बढ़ाने का ऐलान किया था. कंपनी के भी नए दाम 1 अप्रैल यानी आज से लागू हो रहे हैं. उत्पादन लागत और परिचालन खर्च में बढ़ोतरी के कारण एक अप्रैल से अपने चुनिंदा वाहनों की कीमतें एक प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि वह एक अप्रैल से अपने विशिष्ट मॉडलों के कुछ ग्रेड की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है.
टीकेएम ने कहा कि कीमतों में एक प्रतिशत की वृद्धि उत्पादन लागत और परिचालन खर्च बढ़ने की वजह से की जा रही है. टीकेएम के पास हैचबैक ग्लैंजा से लेकर प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) फॉर्च्यूनर जैसे वाहनों की रेंज है. इनकी कीमत 6.86 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये तक है.
Tata Motors ने भी बढ़ाए दाम
इसके अलावा Tata Motors की सभी कॉमर्शियल गाड़ियां एक अप्रैल से महंगी हो जाएंगे.. कंपनी का कहना है कि इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कार वह अपनी सभी कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में 2 परसेंट की बढ़ोतरी कर रहे हैं।
11:21 AM IST