पहला, तीसरा या रिवर्स..? कौन से गियर में कार पार्क करना सबसे परफेक्ट है, नहीं जानते तो पढ़िए क्या है सही तरीका
Car Parking Tips: कई लोगों को कार को पार्क (Car Parking) करने का सही तरीका नहीं पता होता है. कई बार लोग इसी कंफ्यूजन में रह जाते हैं कि कार को पार्क पहले गियर में करें या तीसरे या फिर रिवर्स गियर में करें.
कौन-से गियर में पार्क करें अपनी कार
कौन-से गियर में पार्क करें अपनी कार
Car Parking Tips: मौजूदा समय में ज्यादातर लोगों के पास कार है. जिसको जरूरत है, उसके पास कार मिलेगी ही मिलेगी. इस समय कार खरीदना लग्जरी से ज्यादा जरूरत बन चुका है. ऐसे में कार को सुरक्षित तरीके से चलाना सबसे ज्यादा अहम हो जाता है. लेकिन कार को सुरक्षित तरीके से चलाना ही एक मात्र काम नहीं है, कार को सही ढंग से पार्क करना भी उतना ही जरूरी है. कई लोगों को कार को पार्क (Car Parking) करने का सही तरीका नहीं पता होता है. कई बार लोग इसी कंफ्यूजन में रह जाते हैं कि कार को पार्क पहले गियर में करें या तीसरे या फिर रिवर्स गियर में करें. इतना ही नहीं, कुछ लोग हैंड ब्रेक लगाकर ही कार को पार्क कर देते हैं. लेकिन जानना ये जरूरी है कि कार को पार्क करने की सही तरीका क्या है और किस तरीके या गियर में पार्क करके आप गाड़ी को नुकसान हो सकता है.
कौन-से गियर में पार्क करें कार?
वैसे तो सलाह यही दी जाती है कि कार को हमेशा फ्लैट सी जगह पर पार्क करें. ऐसा करने से कार के लुढ़कने का डर नहीं बना रहता. लेकिन अगर आप गियर लगा रहे हैं तो हमेशा पहले गियर पर लगाकर गाड़ी को पार्क करें. टॉप गियर पर लगाकर गाड़ी को कभी भी पार्क ना करें, ऐसा करने से कार के आसानी से लुढ़कने का डर बना रहता है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस कपल ने अपनी 6 महीने की बेटी को गिफ्ट की Audi Q7, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
पब्लिक स्पेस में कैसे पार्क करें अपनी कार
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अगर आप अपनी कार को किसी पब्लिक प्लेस पर पार्क करते हैं तो कार को न्यूट्रल गियर में रखकर पार्क करें. इससे आपकी गाड़ी को आसानी से आगे-पीछे करके दूसरी कार को निकाला जा सकता है. अगर इस मौके पर हैंडब्रेक लगाएंगे तो कार को हिलाना मुश्किल हो जाएगा.
हैंड ब्रेक का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
कार को पहले या रिवर्स गियर में डालकर हैंड ब्रेक लगाकर भी इसे पार्क कर सकते हैं. इससे आपकी कार की सेफ्टी दोगुनी हो जाएगी. अगर कार ढलान पर खड़ी है तो कार को नीचे लुढ़कने का डर नहीं रहेगा. हैंडब्रेक की वजह से कार पूरी लॉक हो जाती है.
हालांकि अगर आप लंबे समय के लिए कार को लंबे समय के लिए पार्क कर रहे हैं तो इसे हैंडब्रेक पर नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा कई बार कार के फ्रंट व्हील को तिरछा करके पार्क करने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अगर गाड़ी के नीचे गिरने के भी चांसेज हो तो वहीं पर घूम जाए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:07 PM IST