1 लीटर में ज्यादा दौड़ेगी आपकी कार, जानिए AC की स्पीड कैसे बढ़ा देगी माइलेज
Car AC Tips: गर्मी के मौसम में AC के चलने की वजह से कई बार कार के माइलेज (Car Mileage) पर इसका असर पड़ सकता है. कार के माइलेज पर AC Speed पर काफी फर्क पड़ता है.
Car के एसी में छुपा ये बड़ा राज़
Car के एसी में छुपा ये बड़ा राज़
Car AC Tips: आज के जमाने में कार किसके पास नहीं है. अब कार लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत के लिए खरीदी जाती है. कार का होना अपने आप कई काम आसान कर देता है. इससे आसपास के इलाकों में कहीं घूमने जाने में दिक्कत नहीं होती. गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग कार का इस्तेमाल करते हैं. कार में AC होता है, जिसकी वजह से कार (Car AC) में बैठने से दिक्कत नहीं होती. लेकिन गर्मी के मौसम में AC के चलने की वजह से कई बार कार के माइलेज (Car Mileage) पर इसका असर पड़ सकता है. कार के माइलेज पर AC Speed पर काफी फर्क पड़ता है. यहां समझिए कि कार के माइलेज पर AC की स्पीड का असर कैसे पड़ता है और इसके लिए कार ड्राइवर क्या कर सकते हैं.
किस स्पीड पर रखना चाहिए AC?
कार का एसी इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी कार में कितने लोग बैठे हैं. अगर कार में 2 से ज्यादा लोग बैठे हैं तो कार के अंदर गर्मी बढ़ सकती है, इसके लिए आप कार में AC की स्पीड को ज्यादा टेम्पेरेचर पर कार का एसी चला सकते हैं. आपने नोटिस किया होगा कि कारों में एसी का स्विच दिया जाता है. इस पर 1, 2, 3 या 4 जैसे नंबर्स लिखे होते हैं. अब कंफ्यूजन ये होता है कि एयर फ्लो के लिए किस स्विच पर कार के एसी को रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: हवाई चप्पल पहनकर Bike चलाना पड़ जाएगा भारी? ट्रैफिक पुलिस क्यों काट सकती है चालान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बता दें कि ये स्विच ब्लोअर कंट्रोल करता है. केबिन में हवा पहुंचाने के लिए एक ब्लोअर मोटर दिया जाता है. ये फैन के माध्यम से हवा को अंदर तक पहुंचाता है. इसके किसी भी स्पीड पर चलने से इसका असर कार के माइलेज पर नहीं पड़ता.
कैसे काम करता है Blower?
ब्लोअर बहुत कम पावर पर चलता है और इसे चलाने के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. अगर कार में ज्यादा लोग बैठे हैं तो इसे 4 की स्पीड पर चला सकते हैं और अगर कम लोग बैठे हैं तो नॉर्मल 2 की स्पीड पर भी चला सकते हैं.
बता दें कि कार का माइलेज कार के एसी को ऑन करने से होता है. एसी को चलाने के लिए इंजन का इस्तेमाल होता है. जब इंजन चलता है तब कंप्रेसर चलता है. कंप्रेसर चलाने से इंजन पर दवाब पड़ता है और फ्यूल का कंजम्पशन बढ़ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:48 PM IST