अमेरिका और EU के बाद कनाडा सरकार का बड़ा फैसला! चीनी ईवी पर 100% टैरिफ का ऐलान
ये आदेश 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा. इसके अलावा चीन में तैयार हो रही टेस्ला (Tesla) की गाड़ियों पर भी ये टैरिफ लागू होगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चीन से आयातित ईवी पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है.
चीन में मैन्युफैक्चर होने वाली इलेक्ट्रिक कार पर 100 फीसदी टैरिफ लागू करने का फरमान सामने आया है. अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बाद अब कनाडा ने भी चीन में बनकर तैयार होने वाली इलेक्ट्रिक कार पर 100 फीसदी टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है. चीन ये आयातित इलेक्ट्रिक कार पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले के बाद कनाडा में चीन से आने वाली इलेक्ट्रिक कार महंगी हो जाएंगी. ये आदेश 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा. इसके अलावा चीन में तैयार हो रही टेस्ला (Tesla) की गाड़ियों पर भी ये टैरिफ लागू होगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चीन से आयातित ईवी पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है.
अमेरिका और EU के बाद कनाडा का फैसला
बता दें कि कुछ समय पहले यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की ओर से चीन से आयातित ईवी पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला लिया गया था. लेकिन अब कनाडा ने भी ये फैसला ले लिया है. बता दें कि मौजूदा समय में चीन से आयात होने वाली ईवी पर 6.1 फीसदी का टैरिफ लगता है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यानी कि कार के अलावा कुछ हाइब्रिड पैसेंजर व्हीकल, ट्रक, बस और डिलिवरी वैन पर भी टैरिफ लगाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिका ने चीन से आयातित ईवी पर 100 फीसदी और यूरोपियन यूनियन ने 38 फीसदी टैरिफ का फैसला लिया था. सस्ती चीनी EV से कनाडा सरकार परेशान थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.
चीन से कनाडा ईवी का इम्पोर्ट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
2023 2024
यूनिट्स 44,356 9,643
वैल्यू ( करोड़ रुपए) 13,430 840
Source: Statistics Canada
यूरोप में महंगी हुई चीनी ईवी
यूरोपियन यूनियन के फैसले के बाद चीनी इलेक्ट्रिक कार अब के मुकाबले महंगी हो गई हैं. इतना ही नहीं, यूरोप में 2022 में BYD और MG Motor का कुल मार्केट शेयर 4 फीसदी था, जो अब करीब 8 फीसदी हो गया है. य़ूरोपियन यूनियन की इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले चीनी इलेक्ट्रिक कार अभी भी 20 फीसदी सस्ती हैं.
02:58 PM IST