ऑटो सेक्टर के लिए बजट में नहीं हुआ कुछ खास ऐलान; लेकिन EV इंडस्ट्री को दे दी बड़ी खुशखबरी
कस्टम ड्यूटी के मोर्चे पर कुछ राहत मिली है. कई कंपोनेंट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाया दिया गया है और इसी में से एक लिथियम है. बता दें कि लिथियम से किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी बनती है.
देश का पूर्ण बजट संसद में पेश किया जा चुका है. बजट में अलग-अलग सेक्टर्स को लेकर कई घोषणाएं हुईं लेकिन ऑटो सेक्टर को लेकर कुछ ऐलान नहीं किए गए हैं. इस बार के यूनियन बजट में ऑटो सेक्टर के लिए कुछ खास ऐलान नहीं किया गया है. ऑटो सेक्टर ने इस बार वित्त मंत्री और मोदी सरकार के सामने अपनी उम्मीदों का पिटारा रखा था लेकिन वित्त मंत्री की ओर से ऑटो सेक्टर से संबंधित कंपनियों को कुछ खास ऐलान नहीं मिला है. हालांकि कस्टम ड्यूटी के मोर्चे पर कुछ राहत मिली है. कई कंपोनेंट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाया दिया गया है और इसी में से एक लिथियम है. बता दें कि लिथियम से किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी बनती है.
ऑटो सेक्टर को लेकर नहीं हुई खास घोषणा
बजट 2024 में ऑटो सेक्टर को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई. उम्मीद की जा रही थी कि वित्त मंत्री इस बजट में फेम-3 को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि बजट में वित्त मंत्री ने लिथियम, कोबॉल्ट और तांबे सहित 25 महत्वपूर्ण खनिजों पर से सीमा शुल्क पूरी तरह से हटाने का ऐलान किया.
सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल!
इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री के लिए बड़ा ऐलान हुआ है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां बैटरी बनाने में लिथियम का इस्तेमाल करती है और लिथियम पर कस्टम ड्यूटी हटाने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) सस्ते हो सकते हैं. हालांकि ये पूरी तरह से मैन्युफैक्चर्र पर निर्भर करता है. लेकिन हां, आने वाले समय में हो सकता है कि लिथियम आयन बैटरी वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत कम हो जाए. बता दें कि किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे अधिक कीमत बैटरी पैक की होती है.
सरकार ने किन-किन वस्तुओं पर घटाई कस्टम ड्यूटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैंसर की कुछ दवाएं
कैंसर इलाज के कुछ उपकरण
सोना
चांदी
प्लेटिनम
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन चार्जर
25 क्रिटिकल मिनिरल
श्रिंप और फिश फिड
इलेक्ट्रिक व्हीकल
कपड़े
चमड़ा
एक्सरे ट्यूब
सोलर सेल
सोलर पैनल
04:07 PM IST