BMW X7 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 99 लाख रुपये, सेडान कार 7 सीरीज का नया संस्करण भी पेश
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी प्रमुख स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल X-7 को गुरुवार को भारत में पेश किया. शोरूम में इसकी कीमत 98.9 लाख रुपये है.
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी प्रमुख स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल X-7 को गुरुवार को भारत में पेश किया. शोरूम में इसकी कीमत 98.9 लाख रुपये है. कंपनी ने इसके अलावा अपनी सेडान कार 7 सीरीज का नया संस्करण भी पेश किया. यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मौजूद हैं. इसकी कीमत 1.22 से 1.34 करोड़ रुपये के दायरे में है.
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 7 सीरीज का प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण भी पेश किया है. इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये (पेट्रोल) और 2.42 करोड़ रुपये (डीजल) है. बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि एक्स -7 के डीजल संस्करण का उत्पादन स्थानीय स्तर पर चेन्नई संयंत्र में किया जाएगा जबकि पेट्रोल संस्करण पूर्ण निर्मित इकाइयां (सीबीयू) होंगी.
X-7 बीएमडब्ल्यू द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (SAV) है. इसका पेट्रोल संस्करण 340 हार्सपावर की पावर जेनरेट करता है. यह 0 से 100 किमी की रफ्तार सिर्फ 6.1 सेकंड में पकड़ लेती है.
डीजल संस्करण वाली गाड़ी 256 एचपी की पावर देती है और सिर्फ सात सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. एयर सस्पेंशन से X-7 की ऊंचाई घटाई या बढ़ाई जा सकती है. इससे पहले बीएमडब्ल्यू भारत में अपनी 530 आईएम स्पोर्ट कार लॉन्च कर चुकी है. शोरूम में इसकी कीमत 59.2 लाख रुपये है.