BMW X3 launched in India: जर्मन लग्जरी कार कंपनी BMW ने गुरुवार को भारत में अपनी X3 का नया वर्जन लॉन्च किया है. BMW X3 की एक्स-शोरूम कीमत 59.9 लाख रुपये से शुरू होती है. 

क्या है कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BMW ने गुरुवार को भारत में अपनी नए X3 के दो स्थानीय रूप से उत्पादित पेट्रोल ट्रिम्स को लॉन्च किया. इनकी कीमत क्रमश: 59.9 लाख रुपये और 65.9 लाख रुपये है.

 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि X3 का सफल स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (SAV) अब अपने व्यापक रिफ्रेश लुक, नए उपकरण सुविधाओं के साथ प्रीमियम इंटीरियर और अपडेटेड इंफोटेनमेंट के साथ स्पोर्टियर और अधिक आधुनिक है.

BMW ने कहा कि X3 का डीजल वेरिएंट बाद में लॉन्च किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, "नई विकसत थर्ड जेनेरेशन की BMW X3 अपने मिड साइज SAV सेगमेंट मॉडल की शानदार सफलता को जारी रखेगी. नए रिफ्रेश डिजाइन और ड्राइविंग परफॉरमेंस BMW X3 को शानदार और प्रैक्टिकल कार बनाते हैं. यह ऑन और ऑफ रोड पर बेहतर परफॉर्म करती है."

BMW X3 की परफॉरमेंस

BMW X3 xDrive30i का दो लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन 252 hp का आउटपुट और अधिकतम 350 Nm का Torque पैदा करता है. यह कार 0 किमी से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 6.6 सेकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 235 किमी/घंटा है.