लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW India) ने अपने डॉक्टर ग्राहकों के लिए विशेष सर्विस शुरू की है. इस सर्विस का फायदा बीएमडब्ल्यू, मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटोरैड मोटरसाइकिल रखने वाले डॉक्टरों को मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा है कि कोरोना वायरस संकट के दौरान लगातार लोगों की जान-बचाने में लगे डॉक्टरों को सम्मान देने के लिए उसने यह सर्विस देने का प्लान तैयार किया है. कंपनी देशभर में फैले अपने डीलरों के साथ मिलकर बीएमडब्ल्यू कार रखने वाले डॉक्टरों के उनकी गाड़ी का इंजन ऑयल मुफ्त में बदलेगी.

कंपनी के भारत में ऑपरेशन हेड आरलिंदो टिक्सीरिया ने कहा कि डॉक्टर लगातार दिन-रात बिना थके लोगों की सेहत और जान की रखवाली कर रहे हैं. उनकी गाड़ियों का इंजन ऑयल मुफ्त में बदलना, कंपनी और डीलरों की ओर से उनके सम्मान में किया गया एक छोटा सा काम है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े बीएमडब्ल्यू या मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटोरैड रखने वाले अस्पतालों, क्लिनिकों और डॉक्टरों को इस सर्विस का फायदा मिलेगा. लेकिन इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए डॉक्टरों को अपने डीलर के पास रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ऑनलाइन कार सेल

इस बीच लॉकडाउन के देखते हुए बीएमडब्ल्यू ने ऑनलाइन कारों की बिक्री शुरू कर दी है. अप्रैल की शुरूआत में कंपनी ने अपना ऑनलाइन कार रिटेल प्लेटफार्म शुरू किया था. इसके जरिए आप घर बैठे बीएमडब्ल्यू की कार खरीद सकते हैं और कंपनी इसकी डिलीवरी भी आपके घर पर देगी. कंपनी के कुछ खास मॉडल्स को ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसमें 3-सीरीज और एक्स1 फेसलिफ्ट के मॉडल शामिल हैं.