BMW ने लॉन्च की अपनी नई सुपर स्पोर्ट बाइक BMW S1000RR, जानें क्या है फीचर्स और कीमत
BMW ने पिछले दिनों भारत में अपनी बाइक BMW S1000RR का नया मॉडल लॉन्च किया. यह बाइक खासकर रेसिंग और ट्रेक पर चलाने वालों के लिए बनाई गई है.
BMW ने पिछले दिनों भारत में अपनी बाइक BMW S1000RR का नया मॉडल लॉन्च किया. यह बाइक खासकर रेसिंग और ट्रैक पर चलाने वालों के लिए बनाई गई है. बीएमडब्ल्यू का कहना है कि BMW S1000RR का नया मॉडल पिछले मॉडल से एकदम अलग है. बाइक का हर एक कंपोनेंट नया है. इसलिए पुराने मॉडल के मुकाबले यह बाइक एकदम नई दिखाई देती है. लुक की बात की जाए तो यह बाइक काफी एग्रेसिव है.
इस बाइक में नई एलईडी लाइट्स दी गई हैं. रियर टेल लाइट को इंडीकेटर के साथ दिया गया है. हैंडल वार को पहले से ज्यादा चौड़ा किया गया है. फ्यूल टैंक की क्षमता को 17.5 लीटर से घटाकर 16.5 लीटर किया गया है.
ब्लूट्रूथ से करें कनेक्ट
डिजाइन के मामले में भी BMW S1000RR को पहले ज्यादा स्लिम और नैरो कर दिया गया है. सीट 824 एमएम की है, जिससे हल्की कद-काठी वाले चालक को अपने पैर जमीन पर टिकाने में कुछ दिक्कत हो सकती है. इसके फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया हुआ है. 6.5 इंच का डिसप्ले भी दिया हुआ है. इसमें आप अलग-अलग मोड को देख सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं. खासबात ये है कि अपने ब्लूट्रूथ से इसे कनेक्ट भी कर सकते हैं.
पावर के मामले में बीएमडब्ल्यू की इस बाइक की पावर पिछली बाइक के मुकाबले 1 bhp से बढ़ गई है. साल 2018 के मॉडल के मुकाबले इस बार का इंजन 8 हॉर्सपावर की ज्यादा ताकत प्रदान करता है. इंजन का वजन 4 किग्रा तक कम हुआ है. इसके वजन में 11 किलोग्राम की कमी की गई है. बाइक का वजन 197 किलोग्राम है. एम पैकेज का वजह 193.5 किलोग्राम है.
BMW S1000RR बाइक में तीन की जगह रोड, रेन, डायनामिक और रेस जैसे 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं. इसमें अलग से एक प्रो-मोड भी दिया गया है, जो इसके सिर्फ एम-पैकेज वर्जन में आता है.
दमदार इंजन
बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 999 सीसी इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 13,500 आरपीएम पर 207 हॉर्सपावर की ताकत और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. बीएमडब्लू शिफ्टकैम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जो बाइक को बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करती है. BMW S1000RR बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और इसकी टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा होने का दावा किया जा रहा है. यह मात्र 3 सेकेंड में यह बाइक 0-100 की स्पीड पकड़ लेती है. इस मॉडल में ब्रेमबूस ब्रेक के स्थान पर हेय ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
BMW S1000RR बाइक काफी ज्यादा इलेक्ट्रॉनिकी कंट्रोल है. इसे चलाते समय यह बाइक आपके क्लिच मूवमेंट से खुद ही मोडिफाइड करती है. इसमें आपको एबीएस और डीटीसी दोनों फीचर मिलते हैं.
कीमत
BMW S1000RR बाइक के तीन वेरियंट हैं. टॉप वेरियंट 18.50 लाख रुपये, प्रो-वेरियंट की कीमत 20.95 लाख रुपये और प्रो एंड स्पोर्ट वेरियंट की कीमत 22.95 लाख रुपये है.