इलेक्ट्रिक कार BMW i4 भारत में हुई लॉन्च, 590KM है रेंज,शुरुआती कीमत ₹69.90 लाख, देखें लुक जानें खूबियां
BMW i4 electric car launch: बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 590 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. यह महज 5.7 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है.
BMW i4 electric car launch: प्रीमियम और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने गुरुवार को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक (BMW i4) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे ₹69.90 लाख एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है. सेडान सेगमेंट की यह कार एक बार फुल चार्ज में 590 किलोमीटर का सफर तय करती है. कंपनी का कहना है कि यह देश में अब तक की पहली मिड साइज सेडान है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है.
बुकिंग हो गई ओपन
कंपनी ने इस मिड साइज सेडान कार की बुकिंग ओपन कर दी है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्री-बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी बीएमडब्ल्यू आई4 की डिलिवरी जुलाई 2022 में शुरू कर देगी. कंपनी ने भारत में पिछले 180 दिनों में यह तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है.
कार का मोटर है दमदार
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार का मोटर 340ps का पावर देता है और 430nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा है.
कार में है ये खास
बीएमडब्ल्यू आई4 में स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3 इंच डिजिटल इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले लगा है
कार के डैशबोर्ड पर नेविगेशन के साथ 14.9 इंच कंट्रोल डिस्प्ले लगा है
कार में 5वीं जेनरेशन बीएमडब्ल्यू ई-ड्राइव टेक्नोलॉजी है.
कंपनी ने इस कार को एक ही eDrive 40 वेरिएंट में पेश किया है.
तीन कलर ऑप्शन- Mineral White Metallic, Skyscraper Grey Metallic, and Black में खरीद सकते हैं.
चार्जिंग टेक्नोलॉजी है शानदार
यह कार 80.7 किलोवाट की बैटरी पैक से लैस है. यह फुल चार्ज में 590 किलोमीटर का सफर तक करती है. यह रेंज भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक कार की रेंज से ज्यादा है. कार के साथ कस्टमर को 205kw DC फास्ट चार्जर मिलेगा. कार की बैटरी 10 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक महज 31 मिनट में चार्ज हो जाती है. बीएमडब्ल्यू 11kw wall box AC चार्जर ऑफर कर रही है जो कार को 8 घंटे में जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये फीचर्स भी हैं मौजूद
नई इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू आई4 में 360 डिग्री कैमरा, 3-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, पावर फ्रंट सीट, एलईडी हेडलैम्प और कई कनेक्टेड फीचर्स मौजूद हैं.