देश के ऑटो सेक्टर में बेहतरीन बूम दिख रहा है. देश की ऑटो इंडस्ट्री ने जापान की ऑटो इंडस्ट्री को पछाड़ दिया है और अब ये दुनिया के तीसरे स्थान पर आ गई है. ऑटो इंडस्ट्री में इस तरह के बूम के पीछे नए-नए प्रोडक्ट्स के साथ-साथ इन प्रोडक्ट्स की जबरदस्त मांग और सेल्स है. भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में लग्जरी कार का भी अच्छा योगदान है. लोग लग्जरी कार की ओर रुख बढ़ा रहे हैं. बीते साल (2024) में BMW Group, मर्सिडीज समेत दूसरे लग्जरी ब्रांड की सेल्स भी बढ़ी हैं. इस खबर में BMW Group और मर्सिडीज की सेल्स की तुलना की जा रही है. बीते साल इन दोनों कंपनियों ने भारत में कैसा प्रदर्शन किया और किस कंपनी की कितनी सेल्स रही?

BMW Group की अबतक की शानदार परफॉर्मेंस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने पिछले साल 11 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15,721 यूनिट बिक्री कर अपनी सर्वश्रेष्ठ वार्षिक कार डिलीवरी हासिल की है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अब तक 3,000 ईवी डिलीवरी को भी पार कर लिया है. कंपनी ने भारत में इस नंबर के साथ एक मील का पत्थर पार कर लिया है. इसी के साथ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया 3,000 ईवी डिलीवरी तक पहुंचने वाली भारत की पहली लग्जरी कार निर्माता कंपनी भी बन गई है. 

कंपनी ने जनवरी-दिसंबर 2024 के बीच 15,721 कारें (बीएमडब्ल्यू और मिनी) और 8,301 मोटरसाइकिलें (बीएमडब्ल्यू मोटरराड) डिलिवर कीं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू ने 15,012 यूनिट और मिनी ने 709 यूनिट की बिक्री की. पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में ऑटोमेकर ने 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करवाते हुए कुल 4,958 यूनिट की बिक्री की. अकेले दिसंबर में कंपनी ने कुल 2,244 यूनिट के साथ सबसे अधिक यूनिट की बिक्री की. 

Mercedes India की बिक्री बढ़ी

लग्जीर कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया की सेल्स भी बीते साल जबरदस्त ग्रोथ के साथ बढ़ी है. मर्सिडीज ने पिछले साल 19,565 गाड़ियां बेचीं, जो 2023 के 17,408 के आंकड़े की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है. मर्सिडीज की 2024 में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर दोगुनी हो गई. कंपनी ने कहा कि पिछले साल बेचे गए चार वाहनों में से एक ‘टॉप एंड व्हीकल’ (TEV) था. इस श्रेणी के वाहनों की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है.