जर्मन ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरार्ड ने इंडियन मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने प्रीमियम लग्जरी सेगमेंट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है. कंपनी ने BMW CE 04 की कीमत से पर्दा उठा दिया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतना महंगा है कि इस कीमत पर कोई नॉर्मल मिडिल क्लास शख्स कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद लेगा. ये देश का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर की कीमत इतनी ज्यादा इसलिए है क्योंकि ये कंप्लीट बिल्ट अप यूनिट के तौर पर इंडिया में आएगा. यानी कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग यहां नहीं होगी. इस स्कूटर की डिलिवरी सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी. 

BMW CE 04 का डिजाइन कैसा है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन की बात करें तो स्कूटर में पावरफुल एलईडी लाइटिंग दी गई है. इसके अलावा स्कूटर में फ्लोटिंग सीट दी गई है, जो काफी लाइट है. स्कूटर का साइड डिजाइन काफी प्रैक्टिकल है. स्कूटर के साइड में ही हेलमेट स्टोरेज और चार्जिंग कंपार्टमेंट दिया गया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. 

BMW CE 04 का बैटरी स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने स्कूटर में लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 42 एचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. ये स्कूटर मात्र 2.6 सेकंड में 0-50 km/h की स्पीड पकड़ लेती है. वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. स्कूटर में 8.5 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 130 किमी की रेंज देती है. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को 2.3 किलोवॉट का होम चार्जर दिया गया है, जो 3.30 घंटे में स्कूटर को 0-80 फीसदी तक चार्ज कर देती है. 

BMW CE 04 में मिलते हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को मिलता है 10.25 इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा मोबाइल फोन रखने के लिए वेंटिलेटेड स्टोरेज दिया गया है. स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं. इसमें इको, रेन और रोड शामिल है. 

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 14.90 लाख रुपए है. जो इस भारत की सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. इस रेंज में भारत में कई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने के ऑप्शन्स मिल सकते हैं.