पंजाब में BMW के प्लांट वाले दावे पर बढ़ा कनफ्यूज़न, सीएम भगवंत मान के ट्वीट के बाद कंपनी ने कही ये बात
BMW Plant in Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को दावा किया था कि BMW पंजाब में प्लांट लगाने जा रही है. हालांकि कंपनी ने इस बात से इंकार कर दिया है.
BMW Plant in Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री राज्य में निवेश के लिए इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए जर्मनी के दौरे पर हैं, जहां पर उन्होंने लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW के मुख्यालय में भी विजिट किया. सीएम मान ने इस मुलाकात के बाद बताया कि BMW पंजाब में ऑटो पार्ट्स की एक यूनिट लगाने को तैयार है. उन्होंने दावा किया कि इससे राज्य में औद्योगिक विकास होगा और युवाओं के लिए रोजगार भी पैदा होगा. हालांकि इसके एक दिन बाद BMW India ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि उसका पंजाब में प्लांट लगाने का कोई इरादा नहीं है.
सीएम मान ने किया ये दावा
पंजाब सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW पंजाब में अपनी ऑटो पार्ट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए सहमत हो गई है. ऑटो कंपनी BMW के हेडक्वार्टर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को एक दौरा किया. कहा जा रहा है कि वहीं इस संबंध में निर्णय लिया गया है. बता दें कि राज्य में इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए सीएम मान जर्मनी के दौरे पर हैं.
सीएम मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में सूचना शेयर किया. मान ने कहा कि BMW भारत के अंदर पंजाब में अपनी दूसरी इकाई लगाने जा रही है. इसके पहले कंपनी का यूनिय सिर्फ चेन्नई में है. उन्होंने कहाकि इससे राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे.
BMW ने पंजाब को लेकर कही ये बात
वहीं ऑटोमेकर कंपनी ने सीएम भगवंत मान के दावे के उलट ही बात कह दी. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) की पंजाब में अतिरिक्त विनिर्माण परिचालन स्थापित करने की कोई योजना नहीं है."