Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक हो गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹3.80 लाख, 307 किलोमीटर है रेंज
Ultraviolette F77 Launch: अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने इस बाइक को तीन वेरिएंट-शैडो, एयरस्ट्राइक और लेसर वेरिएंट में पेश किया है. बाइक की डिजाइन जबरदस्त है.
Ultraviolette F77 Launch: इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एक और प्रोडक्ट मार्केट में आ गया है. बेंगलुरु की स्टार्टअप अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक एफ77 (Ultraviolette F77) को गुरुवार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये रखी है. कंपनी ने कहा है कि इस बाइक में आपको कहीं भी वोल्ट या नट दिखाई नहीं देगा. बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है. सिंगल चार्ज में यह बाइक 300 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी.
बाइक में है दमदार मोटर
एफ77 रीकॉन में लगा मोटर 29kw का पावर देता है और 95nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 10.3kwh की बैटरी लगी है. जबकि एफ77 में 7.1 kwh की बैटरी लगी है. इसका मोटर 27kw का पावर देता है और 85nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की रेंज 206 किलोमीटर है.
Ultraviolette F77 की बुकिंग और डिलीवरी
कंपनी इस बाइक की डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में जनवरी 2023 से करना शुरू कर देगी. बाकी शहरों में धीरे-धीरे शुरू होगी. कंपनी ने कहा है कि इस बाइक (Ultraviolette F77) की ग्लोबल डिमांड है. बाइक की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ultraviolette.com/ पर 25 नवंबर 2022 को शाम 6 बजे से की जा सकेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी ने एफ77 का लिमिटेड एडिशन भी पेश किया
अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने एफ77 बाइक की लिमिटेड एडिशन को भी पेश किया. इस बाइक का मोटर 30.2kw का मैक्सिमम पावर देता है और 100nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सिंगल चार्ज में यह 307 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:32 PM IST