TVS RAIDER बाइक हो गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹99,990, दुनिया में पहली बार मेटावर्स में पेश हुई कोई टू व्हीलर
TVS RAIDER Launch: टेक्नोलॉजी का बेजोड़ एक्सपीरियंस कराती है ये बाइक. इसका नेविगेशन सिस्टम अपने आप में बेहतरीन है, जो हर वक्त आपकी मदद करता है.
TVS RAIDER Launch: टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी ने भारत में बुधवार को अपनी नई मोटरसाइकिल टीवीएस रेडर (TVS RAIDER) को लॉन्च कर दिया है. बाइक टेक्नोलॉजी और फीचर्स में शानदार एक्सपीरियंस कराती है. कंपनी के मुताबिक, बाइक काफी कम्फर्टेबल, किसी भी तरह की सड़क पर चलने की क्षमता है.कंपनी ने इस बाइक (TVS RAIDER 125) को 99,990 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम में पेश किया है. कस्टमर अपने नजदीकी डीलरशिप में विजिट कर सकते हैं. ऐसा दुनिया में पहली बार हुआ है, जब कोई टू व्हीलर मेटावर्स में पेश की गई है.
बाइक में है ये खास
बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, मोनोशॉक, पेटल-टाइप डिस्क अप फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक हैं
टीवीएस रेडर 125 में 10-लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक है
बाइक का कुल वजन 123 किलोग्राम है
बाइक में मल्टीपल राइड मोड है
बाइक महज5.9 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है
टेक्नोलॉजी है शानदार
TVS RAIDER बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा मौजूद है. बाइक में टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ-आधारित कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित कई सुविधाएं हैं. नई 2022 टीवीएस रेडर 125 बाइक मौजूदा बाइक के मुकाबले थोड़ी महंगी है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
टीवीएस रेडर बाइक में एडवांस 124.8cc air and oil-cooled 3V इंजन है जो 7,500 आरपीएम पर 8.37kw@7,500 rpm का पावर देता है और 11.2 Nm at 6,000 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
08:02 PM IST